ट्विटर से ज्यादा पापुलर हैं लिंकडिन और पिंट्रेस्ट
सर्वे के अकार्डिंग 21पर्सेंट रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वो लोग पिंट्रेस्ट सर्विस यूज करते हैं. पिछले साल कंडक्ट किए गए सेम सर्वे से ये फिगर 15पर्सेंट ऊपर है.स्टडी के अकार्डिंग ये फिगर लिंकडिन के लिए 22पर्सेंट और ट्विटर के लिए 18पर्सेंट है. ये सर्वे जिन लोगों पर कंडक्ट किया गया था उसमें से 29पर्सेंट ब्लैक्स और 16पर्सेंट व्हाइट्स और हिस्पैनिक्स थे. अगर एंगेजमेट की बात करें तो लोगों को एंगेज करने के मामले में ट्विटर सबसे आगे निकल गया है. 46पर्सेंट डेली मेसेजिंग सर्विस को यूज करते हैं, 23पर्सेंट पिंट्रेस्ट और सिर्फ 13पर्सेंट लिंकडिन यूज करते हैं. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अकार्डिंग ट्विटर फेसबुक से कम इंट्यूटिव है जिसकी वजह से यूजर्स उससे कनेक्ट नहीं रह पाते और उसकी ग्रोथ लिमिटेड मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया की तरह नहीं हो पा रही है.
अक्टूबर में 1067ट्विटर्स अकाउंट होल्डर्स पर एक पोल कंडक्ट किया गया था जिसमें 36पर्सेंट ने कहा कि वो ट्विटर यूज नहीं करते. 7पर्सेंट ने कहा कि उन्होने अकाउंट बंद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ अगर फेसबुक के मेमबर्स की बात की जाए तो 2,449 लोगों में से 7पर्सेंट ने कहा कि वो लोग फेसबुक यूज नहीं कर रहे हैं और 5पर्सेंट लोगों ने अकाउंट बंद कर दिया है.
पियु पोल स्टडी में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर,लिंकडिन और पिंट्रेस्ट जैसी 5सबसे बड़ी सोशल माडिया सर्विसेज के यूजर्स को लिया गया था. 71पर्सेंट रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि वो फेसबुक यूज करते हैं जो कि पॉपुलैरिटी रैंकिंग में पिछले साल से 67पर्सेंट ज्यादा है पर कुछ एनालिस्ट्स का कहना है कि यंग यूजर्स वर्ल्ड के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क को छोड़कर स्नैपचैट और इंस्ट्राग्राम जैसी नई सर्विसेज की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं.