1 जनवरी से मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के चार तरीके, डॉट ने जारी की प्रक्रिया
IVRS से कराएं घर बैठे मोबाइल को आधार से लिंकइस प्रक्रिया के द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं। सबसे पहले आपको संबंधित मोबाइल कंपनी के दिए नंबर पर कॉल करना होगा। अपनी पसंद की भाषा चुनने के बाद आपको अपना आधार नंबर बताना होगा। आधार नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी इंटर करने के बाद 24 घंटे में आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक हो जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए जरूरी है कि कोई एक मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में दिया गया है। यदि आपने आधार बनवाते टाइम अपने पते के साथ कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीकेबिना आधार वाले NRI कस्टमर के लिए भी व्यवस्था
जो भारतीय ज्यादातर विदेशों में रहते हैं और उन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो उनके लिए डॉट ने अलग प्रक्रिया अपनाने को कहा है। ऐसे एनआरआई जिनके पास आधार कार्ड नहीं है या वे इसके लिए पात्र नहीं है ऐसे लोग अपने नजदीकी मोबाइल ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट्स पर जाएं। वहां अपने पासपोर्ट की डिटेल जमा कराके अपने मोबाइल नंबर का री-वैरिफिकेशन करा सकते हैं।