Alert! 1 जनवरी से घर बैठे मोबाइल को आधार से जोड़ने के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बचें, जानें सही प्रक्रिया
घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के नाम पर ओटीपी से खाली कर रहे बैंक खाता
जब से डॉट ने घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया जारी की है। कुछ हैकर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी करने में जुट गए हैं। दरअसल मोबाइल कंपनियों को एक आईवीआरएस नंबर जारी करना है उस पर ग्राहक कॉल करके अपने मोबाइल से आधार लिंक करने की प्रक्रिया खुद करेगा, इस प्रक्रिया के तहत एक ओटीपी भी आता है। बस इसी बात का फायदा उठाकर कुछ साइबर ठग कस्टमर से ओटीपी मांग लेते हैं और उनके बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं। जबकि अभी तक मोबाइल कंपनियों ने मोबाइल से आधार लिंक करने वाला आईवीआरएस नंबर जारी ही नहीं किया है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नंबर पर ग्राहक को खुद कॉल करनी होगी। ऐसी कोई कॉल आए तो सावधान हो जाएं। समझ जाइए कि कोई आपको फंसाने के लिए कॉल कर रहा है। उसे कुछ भी न बताएं और तुरंत पुलिस को फोन करके कॉल करने वाले की नंबर तथा दूसरी डिटेल दें। नीचे हर वर्ग के लिए आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने की अलग-अलग पूरी प्रक्रिया दी जा रही है...
बहुत सारे लोगों ने आधार बनवाते समय पते के साथ मोबाइल नंबर नहीं लिखवाया है। ऐसे लोग घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं करा सकेंगे। ऐसे लोगों को अपने नजदीकी मोबाइल रिटेल आउटलेट्स पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए बॉयोमीट्रिक अथेंटिकेशन कराना होगा। वैसे मोबाइल कंपनियों ने ऐसे ग्राहकों के लिए उनके घर के नजदीक शिविर लगाकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने का काम शुरू कर दिया है। आपको ध्यान रखना होगा।