कहते हैं कि क्रिकेट रिकॉर्ड्स का खेल है। लगभग हर एक छोटा या बड़ा मैच क्रिकेट जगत को एक नया रिकॉर्ड दे जाता है। वो अलग बात है कि कभी ये रिकॉर्ड अच्छा होता है तो कभी बुरा भी। कुछ ऐसे ही एक बुरे रिकॉर्ड को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उमर अकमल। दरअसल पाकिस्तान में इन दिनों टी-20 पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। लीग के दौरान उमर अकमल ने सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड बना लिया है। वैसे बता दें कि उमर अकमल ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिनके नाम कोई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इनसे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं। आइए देखें कौन हैं वो खिलाड़ी।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Wed, 15 Feb 2017 04:25 PM (IST)
1 . उमर अकमल (पाकिस्तान)टी-20 मैच में अकमल सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। अपने कॅरियर में वह अब तक 24वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं इससे भी ज्यादा बड़ी और शर्मनाक बात ये है कि बीते तीन दिनों में वह लगातार 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं। 3 . तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)श्रीलंकाई क्रिकेटर भी इस कतार में शामिल हैं। अपने कॅरियर की 217 इनिंग्स में वह 23 बार डक आउट हुए। 5 . लेंडिल सिमंस (वेस्ट इंडीज)मिलिए, इस कतार में खड़े वेस्ट इंडीज के एक और खिलाड़ी से। ये हैं बल्लेबाज लेंडिल सिमंस। सिमंस ने अपने कॅरियर की 178 इनिंग्स में 20 बार जीरों पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। 7 . थिसारा परेरा (श्रीलंका)
श्रीलंकाई टीम का एक और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए हुए है। ये हैं थिसारा परेरा। थिसारा ने अब तक की 162 इनिंग्स में 18 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।
9 . जीतन पटेल (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज जीतन पटेल भी इनमें से एक हैं। कॅरियर की 68 इनिंग्स में इन्होंने अब तक 17 बार डक आउट होने के रिकॉर्ड को खींचा है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma