दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे ने 60 ट्रेनों की रोकी रफ्तार
दिनभर रहेंगे बादल
भारत मौसम विज्ञान के एक अधिकारी के मुताबिक, दिनभर हल्के बादल घिरे रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. हालांकि सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ. सुबह के समय दृश्यता 400 मीटर और आद्रता 90 परसेंट दर्ज की गई. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. बताते चलें कि दिल्ली में बुधवार सुबह तक 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम के बदले हुये रंग
सोमवार को धूप निकलने के बाद बुधवार को मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया. मंगलवार को ठंड का मिजाज काफी तीखे हो गए और ठंड से कंपकंपा रहे लोग दिन में ही अलाव जलाने को मजबूर हो गए. तेज सर्द हवाओं से न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों लुढ़क गया. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में महज चार डिग्री का अंतर होने से सोमवार की रात की तरह ही मंगलवार को दिन में भी लोग ठंड से कांपते रहे. सोमवार की रात न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस थी तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही. सर्द हवा के प्रकोप के बीच लोग घरों में ही दुबके रहे. सूरज पूरी तरह से बादलों में कैद रहा. 12 किलो मीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा पूरे दिन बहती रही. जिसके कारण जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया. बाजारों में चहल पहल थम सी गयी. सड़कों पर भी रोज की तरह वाहनों की वाहनों की भीड़ नहीं दिखी.
ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
बर्फीली हवाओं और कंपकपाती सर्दी ने लोगों के साथ-साथ यातायात के साधनों को भी प्रभावित कर दिया. घने कोहरे ने ट्रेनों के चक्कों को जाम सा कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 60 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली की तरफ आ रही 56 ट्रेनों अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं, जबकि 4 के समय को बदला गया है. वहीं 3 ट्रेनों को रद्द किया गया है. हालांकि कुछ हवाई यात्रायें भी इसमें प्रभावित हुई हैं. खबरों की मानें तो, कुछ फ्लाइटें अपने निश्चित समय से देरी से उड़ान भरीं.
कानपुर से होकर जाने वाली कौन सी ट्रेन कितनी लेट, जानने के लिए यहां क्लिक करें
http://indiarailinfo.com/arrivals/kanpur-central-cnb/452