एक समय था जब भगवा रंग और उसको पहनने वालों दोनों को लोग ईश्‍वर का दर्जा देते थे। वहीं अब वक्‍त पूरी तरह से बदल चुका है। पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो कई ऐसे संतों की सच्‍चाई सामने आई जिनके पीछे उनको मानने वालों की संख्‍या लाखों में रही। इन लोगों ने उतार दिया सम्‍मान का रंग भगवा रंग के चोले पर से। इसी काम को आगे बढ़ाया है साध्‍वी देवा ठाकुर ने भी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष साध्‍वी देवा ठाकुर मंगलवार को हत्‍या के आरोप को लेकर चर्चा में आईं। एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान इनके हाथों एक महिला की जान चली गई। वहीं कुछ अन्‍य घायल भी हो गए। वैसे इस घटना के बाद से साध्‍वी फरार हैं लेकिन आइए हम आपको दिखाते हैं कि कितना बिंदास है इनका लाइफ स्‍टाइल। कैसे रहती हैं बंदूकों के साथ खेलने वाली ये साध्‍वी।


ऐसे रहती हैं साध्वी हरियाणा के करनाल की रहने वाली हैं ये 26 वर्षीय देवा ठाकुर। बताते हैं कि इनको आभूषणों, लग्जरी गाड़ियों और असलहों का बहुत शौक है। दिन के 24 घंटे उनके आसपास लेटेस्ट हथियारों से लैस गुर्गे रहते हैं। बाहर हमेशा गेरुए रंग के कपड़ों और सिर पर पगड़ी पहने दिखने वाली ये साध्वी घर पर हमेशा ही कैजुअल वियर में रहती हैं। जाने-माने लोगों पर टिप्पणी करके या अपनी बंदूकों और गाड़ियों के साथ की फोटो को अपलोड करके ये सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाती हैं। याद दिला दें कि हाल ही में इन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। इसलिए हो रही है तलाश
मंगलवार को करनाल के सिटी थाने में साध्वी देवा ठाकुर के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। घटना के बारे में बताया गया है कि साध्वी एक सगाई के कार्यक्रम में पहुंची हुई थीं। यहां वो और उनके साथ के कुछ लोग डीजे पर हर्ष फायरिंग करने में लगे हुए थे। इतने में साध्वी के हाथों से बंदूक की गोली वहीं बैठी एक महिला को लग गई। गोली लगते ही उसकी मौत हो गई। इसके अलावा 3 अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर ये सब देखते ही साध्वी अपने सुरक्षाकमिर्यों के साथ मौके से फरार हो गईं। Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma