प्‍यार से हम अपने करीबियों को कोई भी प्‍यारा सा नाम दे देते हैं और उसको उसी नाम से बुलाने लगते हैं। वैसे ये कोई नया काम नहीं है। ऐसा तो बरसों पहले से होता आया है लेकिन इसमें एक चीज यहां नई जरूर हुई है। बता दें आपको कि एक ऐसी भी जगह है जहां लोग अपनों को प्‍यार से जानवरों के नाम से बुलाते हैं। सुनकर जरा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। ऐसा होता है कहां आइए जानें...। दरअसल ऐसा होता है जर्मनी में। यहां अक्‍सर लोग अपने प्रियजनों को एकदूसरे के नाम से नहीं जानते। वे उन्‍हें जानवरों के नाम से बुलाते हैं। सिर्फ यही नहीं जर्मन इसके लिए बेहद मजेदार शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हैं। आइए जानें वो प्‍यार भरे जानवरों के नाम और उनके हिंदी में मतलब।

माउस (चूहा)
चूहे का नाम लेते ही आंखों के सामने एक शैतान और सबकुछ कुतर देने वाले प्राणी की तस्वीर बन जाती है, लेकिन जर्मन पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को प्यार से माउस कहकर बुलाते हैं। कई बार बच्चों के लिए भी प्यार से इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
हाजे (खरगोश्ा)
यहां खरगोश शब्द का इस्तेमाल बच्चों के लिए जबरदस्त तरीके से किया जाता है। कहते हैं कि होते तो ये भी चूहे की ही तरह हैं लेकिन प्लेब्वॉय बनी के कारण इसमें जरा ग्लैमर आ गया।
बैरचेन (छोटा भालू)
इसको आप टैडी बेयर के तौर पर भी ले सकते हैं। हालांकि इस शब्द को यहां सबसे ज्यादा पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ यही नहीं, इसका इस्तेमाल उस खास करीबी के लिए किया जाता है, जिसकी बांहों में सभी परेशानियों से दूर होकर सुकून का अहसास हो सके।
माउसबेयर
जर्मन में अक्सर जब कोई सबसे ज्यादा प्यारा लगे और उसका नाम भी न पता हो, अक्सर उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। उसे माउसबेयर कहकर बुलाया जाता है।
श्नेके (घोंघा)
अब घोंघा को देखकर तो सिर्फ डर लगता है। इसका इस्तेमाल उसके लिए किया जाता है जो आपके कवच में खोना चाहता हो।
पैर्ले (मोती)
अब ये तो सीधे सी बात है कि किसी को अच्छा कहना हो तो मोती से ज्यादा अच्छी संज्ञा भला क्या होगी। ठीक ऐसे ही जर्मन अपने प्रिय संबंधी को इस नाम से भी बुलाते हैं।
जुसे (मीठी)
इस शब्द का भी बेहद बेहतरीन मतलब निकलता है। कहते हैं कि अगर लड़की हो तो उसका नाम जुसे और पुरुष हो तो उसका नाम जुसेर दिया जाता है। इसका मतलब होता है स्वीट या स्वीटी।
लीबलिंग
इस शब्द का मतलब अंग्रेजी के डार्लिंग शब्द से समझा जाता है। ये यहां सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला शब्द है। इसका इस्तेमाल अक्सर पति पत्नी के लिए या फिर प्रेमी प्रेमिका के लिए या माता पिता बच्चों के लिए करते हैं।
शात्स (संपत्ति)
जर्मनी में सबसे पसंदीदा शब्द शात्स को माना जाता है। इसका मतलब होता है संपत्ति।

inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma