Life of Pi was the big winners at the 85th Annual Academy Awards on Sunday. This movie win 4 Oscar award in different categories.


इस बार ऑस्कर अवार्ड्स में लाइफ ऑफ पाई मूवी की धूम रही. इस मूवी ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड झटके. लाइफ ऑफ पाई को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट विजुअल इफेक्ट, बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर और बेस्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर मिला है. लाइफ ऑफ पाई के लिए आंग ली को बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला. यान मार्टल के 2001 में लिखे उपन्यास 'लाइफ ऑफ पाई' पर ये फिल्म आधारित है. इस फिल्म में 3डी तकनीक का बेहतरीन उपयोग फिल्म में देखने को मिलता है और स्पेशल इफेक्ट्स लाजवाब हैं.   Life of Pi का इंडियन कनेक्शन


लाइफ ऑफ पाई भले ही हॉलीवुड की मूवी हो मगर इसकी थीम इंडिया पर बेस्ड है. इस मूवी में बॉलीवुड स्टारों ने काम किया है. इरफान खान और तब्बू ने इस मूवी में अहम रोल प्ले किए हैं. इतना ही नहीं फिल्म न केवल पांडिचेरी और भारत के कुछ इलाक़ों में शूट की गई है बल्कि इसमें कुछ गीत भी विदेशों में पसंद किए हैं. लाइफ ऑफ पाई से पहले इंडिया पर बेस्ट स्लमडॉग मिलेनियर भी ऑस्कर में धमाल मचा चुकी है.  जुदा है इस मूवी की कहानी

16 साल का नायक सूरज शर्मा खुद को पाई कहलाना पसंद करता है.वो अपने माता-पिता के साथ पौंडीचैरी में रहता है. जिनका खुद का चिड़ियाघर है. जब पूरा परिवार कनाडा शिफ्ट होने का फैसला लेता है वो अपने पूरे सामान के साथ जिनमें वो सभी जानवर भी शामिल है, जहाज पर चढ़ते है जो भायानक तूफान की वजह से डूब जाता है. सिर्फ पाई और उसका टाइगर ही है जो जिंदा बचते है और जो अब समुद्र के बीच लाईफबोट में फंस हुए हैं.  अब बड़े हो चुके पाई यानी इरफान खास फ्लैशबैक में अपनी कहानी कहते हैं जो एक ऐसे लड़के की कहानी है जो किसी तरह से खुद को एक टाइगर का नाश्ता बनाने से बचाता है, 200 दिनों तक चलने वाले उन मुश्किल हालातों के सफर की कहानी है लाइफ ऑफ पाई.

Posted By: Garima Shukla