पाकिस्तान ने गुरुवार को लेफ्टिनेंट-जनरल असीम मुनीर को अपनी सेना का प्रमुख नियुक्त किया है। पाकिस्तान को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर सेना के 17वें प्रमुख हैं।


इस्लामाबाद (एएनआई)। लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को गुरुवार को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख (सीओएएस) नियुक्त किया गया। इसके बाद देश में कई हफ्तों से चली आ रही अटकलों और राजनीतिक खींचतान खत्म हो गई। 1947 में पाकिस्तान को ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर सेना के 17वें प्रमुख हैं। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। सैयद आसिम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया गया
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सैयद आसिम मुनीर को सेना प्रमुख बनाया गया है। औरंगजेब ने कहा कि इसकी समरी पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी गई है। बुधवार को पाकिस्तान सरकार ने पुष्टि की कि उसे नए सीओएएस की नियुक्ति के लिए नामों के पैनल के साथ रक्षा मंत्रालय से समरी प्राप्त हुई थी। जनरल बाजवा अगले सप्ताह रिटायर होने वाले


पीएम कार्यालय को रक्षा मंत्रालय से अध्यक्ष ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति के लिए नामों के एक पैनल के साथ समरी मिली थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नियुक्तियों पर निर्णय लेंगे। 61 वर्षीय जनरल बाजवा तीन साल के विस्तार के बाद अगले सप्ताह सेवानिवृत्त होने वाले हैं। रक्षा मंत्रालय से समरी पीएमओ को भेज दी गईमंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से समरी पीएमओ को भेज दी गई है। उन्होंने कहा बाकी के स्टेप जल्द ही पूरे हो जाएंगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद गठबंधन सरकार उनसे निपट लेगी। प्रक्रिया दो से तीन दिनों में पूरी हो जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra