देश में अब तक के सबसे बड़े एलआईसी आईपीओ अपने लांच होने के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पूरी तरह सब्सक्राइब्ड हो गया। 162078067 शेयरों के लिए 162535125 बोली लगाई गई है। स्टाॅक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6.24 बजे तक एलआईसी आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पाॅलिसी होल्डर्स वर्ग में तीन गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं कर्मचारी वर्ग में सब्सक्रिप्शन 2.14 गुना हुआ है। हालांकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर (क्यूआईबी) और नाॅन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (एनआईटी) वर्ग में थोड़ कम उत्साह देखने को मिला। एनआईबी वर्ग में सब्सक्रिप्शन 46 प्रतिशत रहा जबकि क्यूआईबी वर्ग में 40 प्रतिशत ही सब्सक्रिप्शन हो सका है।रिटेल वर्ग में 91 प्रतिशत आवेदनरिटेल इंडीविजुअल इन्वेस्टर्स वर्ग के लिए रिजर्व 6.9 करोड़ शेयरों में से तकरीबन 91 प्रतिशत शेयरों के लिए आवेदन हो चुका है। एलआईसी के आईपीओ में आवेदन के लिए 9 मई अंतिम तारीख है। सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। एलआईसी ने प्रति शेयर 902-949 रुपये प्राइज बैंड तय किया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh