Libra annual horoscope 2020: चंद्र पंचांग के अनुसार ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने तुला Libra राशि वालों का सालाना राशिफल बताया है। इसे पढ़कर जानें कि आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020.

तुला राशि (Libra annual horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020


जनवरी
आपकी किसी नये रोचक व्यक्ति से मुलाकात होगी। प्यार का इजहार करने वाले व्यक्तियों के लिये समय माकूल है। लगनशीलता और बुद्धिमत्ता से काम लें, अच्छा लाभ मिल सकता है। पूर्व में जो आपने पूँजी निवेश कर रखा था उसका फल मिलना है। मगर सिर्फ इतने पर न थम जायें बल्कि आगे के लिए भी निवेश करते चलें।

फरवरी
माह घूमते-फिरते मस्ती में बीतेगा। परिवार के साथ हर्षोल्लास की स्थिति रहेगी। सामाजिक धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। शिक्षा में एक घर ऊपर चढ़ जायेंगे, आचरण की पवित्रता से भाग्योन्नति होगी। कमर से नीचे हल्का दर्द होना संभावित है। शेयर सट्टे में सामान्य स्थिति रहेगी। एक बात विशेष ध्यान रखें कि वाहन बहुत सावधानी से चलाना है।

Gemini Annual Horoscope 2020: मिथुन राशि वाले, इस साल कहीं फायदा तो कहीं नुकसान होगा, वाहन से भी कष्ट हो सकता है

मार्च
घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियां आप बखूबी निभाएंगे। पुराने कर्मचारियों के प्रति मन में भ्रांतियां उत्पन्न होंगी। व्यापार में जोखिम उठाने से ही लाभ मिलेगा। शेयर सट्टे से छिटपुट लाभ उठा सकते हैं। संतानों के प्रति ज्यादा सख्ती ठीक नहीं हैं।

Bejan Daruwalla Libra Horoscope 2020: तुला राशि वालों के लिए रुके हुए कई मामले इस साल हल हो जाएंगे, खुश रहेंगे

अप्रैल
तुला-रूपयों के लेन-देन से सम्बन्धित कोई भी बड़ा-मुद्दा उठाने से पहले सोच-विचार कर लें, मेरी राय में तो निरस्त कर दें, यही बेहतर है, अन्यथा हानि संभावित है। अगर आपका कारोबार साझेदारी में है तो सावधान रहियेगा, कुछ मुद्दों पर सख्त निर्णय लेने पड़ सकते है, व्यापार आदि के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ जाय, होशियार रहें।

मई
पारिवारिक सुख आर्थिक और अन्य कारणों से अवरुद्ध होगा। समय मानसिक तनाव बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ दौड़ धूप कराने वाला साबित होगा। उच्चाधिकारी से वैचारिक सामंजस्य कठिन होगा। श्रीमती जी को लेकर सैर-सपाटा करेंगे, जिससे मन बहलेगा और थकान भी दूर होगी। शेयर बाजार व सट्टे में बिल्कुल दिमाग न लगाएं।

जून
प्रयासों का कुछ लाभ मिलेगा। संचित धन कोष में वृद्धि से व्यय संबंधी समस्या सुलझेगी। कार्यक्षेत्र में रूकावटें दूर होंगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी करेंगे। व्यक्ति विशेष का सानिध्य प्राप्त होगा। एकाएक अप्रिय स्थितियां टल जायेंगी और वातावरण मनोनुकूल सुख देगा।

जुलाई
अधिक संघर्ष पड़ने पर भी परिवार में हंसी-खुशी का माहौल बरकरार रहेगा, आप खुद कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि लेंगे, और किसी अनूठे कार्य की तरफ मन का खिंचाव होगा, आत्मबल बढ़ेगा, महत्वपूर्ण योजना में आर्थिक लाभ, व्यक्तिगत संबंधों में सुधार, पुराने किसी फँसे हुए कार्य को कर लेने में आप सफल होंगे।

अगस्‍त
आकस्मिक भागदौड़ और समस्याओं से घिरे रहेंगे, फिर भी पूर्ण प्रयासों के कारण शेयर और वायदा व्यापारों से लाभ होगा, परन्तु स्वास्थ्य की दृष्टि से समय प्रतिकूल रहेगा। संतान की ओर से चिंता रहेगी। समय अपेक्षाकृत अधिक सफल और लाभकारी रहेगा, किसी व्यवसाय परिवर्तन की योजना बनायेंगे, जो निकट भविष्य में भारी लाभ करायेंगे।

सितंबर
जमीन-जायदाद और मान-सम्मान को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापारिक क्षेत्र में विशेष परिश्रम से सफलता मिलेगी। आर्थिक योजनाओं में धन न लगायें तो बेहतर होगा। दाम्पत्य जीवन में पत्नी बच्चों का सहयोग, शिक्षा-परीक्षा में सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग, कारोबारी क्षेत्र का विस्तार।

अक्‍टूबर
आपको अपने भाइयों का एवं मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, और आप जी भर के बचत पत्र, बांड, शेयर्स, भूमि, की खरीद फरोख्त में इनवेस्टमेण्ट कर सकते हैं, जिसका आप बाद में लाभ पायेंगे। निजी जिन्दगी में संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा, और कारोबारी स्थिति में भी गजब का सुधार दिखेगा।

नवंबर
आप सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में तो सफल होंगे ही, साथ ही कुछ वक्ती आर्थिक दुश्वारियों से भी निजात पा जायेंगे। भविष्य के लिए नयी राहें खुलेंगी, या आपका ध्यान किसी नई खोज में रम जायेगा। दाम्पत्य जीवन उल्लास भरा रहेगा। आप बचत पत्र, बांड, शेयर, भूमि में धन लगा सकते हैं, आगे अच्छा लाभ होगा।

दिसंबर
क्या कहने हैं आप के, बड़े ही खुशकिस्मत होंगे आप, क्योंकि इसके पूर्व जो भी पूँजी निवेश आपने कर रखा था उसका फल मिलेगा, मगर जैसा कि आप जानते है &आवश्यकता आविष्कार की जननी है,&य और अभी सिर्फ इतने पर ही खुश न हों, बल्कि आगे के लिए निवेश सुनिश्चित कर लें। निजी जिन्दगी में खुशहाली का दौर रहेगा, आज का सूत्र वाक्य है कि &व्हाट इज इन द ब्लैक होल&य अर्थात् भविष्य के रहस्य में क्या है, और कमर कस लीजिये।

द्वारा
ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'

Posted By: Chandramohan Mishra