एलजी ने अपने स्‍मार्टफोन्‍स LG G Pro lite और LG L9 II के लिए एंड्रॉयड अपग्रेड अवेलेबल करा दिया है. आइए जानें इस अपग्रेड के बारे में...


दो डिवाइसों के लिए अपग्रेड अवेलेबलएलजी ने दो डिवायसों एलजी जी प्रो लाइट और एलजी एल 9 II के लिए एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन रिलीज कर दिया है. एंड्रॉयड के इस वर्जन में कई खास फीचर्स अवेलेबल हैं. स्मार्टफोन में होगा स्मार्टकैमराइस वर्जन में गूगल ने कैमरे को स्मार्ट बना दिया है. इस कैमरे से पिक्चर्स को ब्लर करने और आउटफोकस करने में आसानी मिलेगी. इससे यह पता चलता है कि आपका फोन DSLR कैमरे जैसी पिक्चर्स क्लिक कर पाएगा. मीडिया एप्स भी सुधरेंगींइस अपडेट के साथ फोन की युजूअल मीडिया एप्स जैसे एमपी3 प्लेयर और पिक्चर अलबम में भारी सुधार होगा. बैटरी बचाएंगी स्मॉल ऐप्सइस वर्जन के साथ सोनी ने आपके फोन में स्मॉल ऐप्स आ जांएगी जिससे आपके फोन की बैटरी कम खर्च होगी. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra