हाल ही में साउथ कोरिया से मिली रिपोर्ट के अनुसार LG अब बड़े पैमाने पर डिस्‍प्‍ले में कुछ बदलाव करने वाला है। ये बदलाव होगा फोल्‍डेड डिस्‍प्‍ले को लेकर। कुल मिलाकर अब LG लेकर आ रहा है फोल्‍डेड डिस्‍प्‍ले। बताया जा रहा है कि इस डिस्‍प्‍ले को करीब एक लाख बार फोल्‍ड किया जा सकेगा वो भी बिना किसी डैमेज के।


ऐसी है जानकारी बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सैमसंग ने भी फोल्डेड डिस्प्ले को लाने की घोषणा की थी। उसी की तर्ज पर LG भी अब इस तरह का बदलाव लाने जा रहा है। वहीं खास बात ये है कि LG ये नया अविष्कार अपने खुद के फोन में नहीं करने जा रहा। बल्िक वो तो ये फोल्डेड डिस्प्ले पैनल किसी और कंपनी के लिए तैयार कर रहा है। किसके लिए LG करेगा ये अविष्कार


हालांकि अभी भी रिपोर्ट्स में उस कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिसके लिए LG ऐसा करने वाला है। हां, ये जरूर बताया गया है कि सैमसंग और एप्पल को टक्कर देने के लिए इसे सख्त महत्वाकांक्षा के साथ वैश्विक सॉफ्टवेयर कारोबार में उतारा जाएगा। इससे संबंधित और जानकारी पर गौर करें तो LG के इस पार्टनर के पास वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं है। एलजी अपने पार्टनर के साथ निवेश लागत को विभाजित कर देगा। इसकी लागत करीब लाखों यूएस डॉलर आंकी जा रही है। ऐसी भी खबर सुनने में आ रही है कि LG इस फोल्डेबल पैनल का निर्माण गूमी स्िथत क्येओंगबक में कराएगा। पार्टनर को लेकर ऐसा है अंदेशा

इसके पार्टनर को लेकर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट हो सकती है वो कंपनी, लेकिन अभी भी इस बात की पूरी तरह से पुष्टी नहीं हो सकी है। मजे की बात ये है कि रिपोर्ट्स ऐसा कहती हैं कि LG के पार्टनर के पास सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले का भी सैंपल है, लेकिन आखिरकार उस कंपनी ने LG का ही साथ लेने का फैसला किया। कुछ ही दिनों पहले ऐसी खबर सुनने को मिली थी कि सैमसंग आगे आने वाली जनवरी में फोल्डेड डिस्प्ले वाला अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कंपनियों के ऐसे दावों को देखते हुए अगर तय समय पर इस तरह का डिस्प्ले चलन में आ जाएगा, तो भविष्य में इसकी भी मांग काफी बढ़ने वाली है।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma