एलजी ने अपना पहला मॉड्यूलर एंड्रायड फ़ोन लांच किया है जो टुकड़ों को जोड़ कर और भी बेहतर बनाया जा सकता है।


नए जी5 फ़ोन में नीचे के हिस्से को खींच कर निकाला जा सकता है और इसे एक अन्य टुकड़े के साथ बदला जा सकता है।गूगल भी इस दिशा में प्रोजेक्ट आरा के तहत अपना फ़ोन लाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अभी इस सिद्धांत का बहुत कुछ नहीं कर पाया है।फ़ोन में पीछे की तरफ़ दो कैमरा लेंस हैं, एक साधारण लेंस और एक 135 डिग्री एंगल लेंस जो कंपनी के अनुसार मानव आंख की तरह ही एक व्यापक तस्वीर लेने में मददग़ार है।फ़ोन हमेशा चालू रहने वाले डिस्प्ले के साथ आता है जो कि स्क्रीन पर समय और अन्य नोटिफिकेशन दिखाएगा।एलजी के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि कंपनी और भी अधिक मॉड्यूल बनाने की कोशिश कर रही है।
साथ ही कंपनी बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए वर्चुएल रियलिटी किट की भी घोषणा की है।सैमसंग के वर्चुएल रियलिटी किट के इतर एलजी के नए वर्चुएल रियलिटी किट में फ़ोन स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होता वरन् दोनों आंखों के लिए दो डिस्प्ले, किट में ही बनाए गए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh