एलजी-5, टुकड़े-टुकड़े जोड़ कर बनेगा नया फ़ोन
नए जी5 फ़ोन में नीचे के हिस्से को खींच कर निकाला जा सकता है और इसे एक अन्य टुकड़े के साथ बदला जा सकता है।गूगल भी इस दिशा में प्रोजेक्ट आरा के तहत अपना फ़ोन लाने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अभी इस सिद्धांत का बहुत कुछ नहीं कर पाया है।
साथ ही कंपनी बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए वर्चुएल रियलिटी किट की भी घोषणा की है।सैमसंग के वर्चुएल रियलिटी किट के इतर एलजी के नए वर्चुएल रियलिटी किट में फ़ोन स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होता वरन् दोनों आंखों के लिए दो डिस्प्ले, किट में ही बनाए गए हैं।