दुनिया का यह इकलौता 4G स्मार्टफोन मच्छर भी भगाता है, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे
अब फ्रेंड्स को ही नहीं मच्छरो को भी दिखाइए अपना फोन
यूं तो बाजार में आपने ऐसे बहुत से सस्ते उपकरण देखे होंगे जो दावा करते हैं कि वह आपके घर से मच्छरों को भगा देंगे लेकिन सच में ऐसा कुछ भी नहीं है। मच्छरों को भगाना किसी भी ऐसे वैसे उपकरण के बस की बात नहीं है। और ऐसे उपकरणों को आप कहीं भी जेब में लेकर घूम भी नहीं सकते इसी समस्या का एक शानदार सॉल्यूशन लेकर आया है LG। एलजी ने हाल ही में एक ऐसा फोन लॉन्च किया है। जो ऐसी साउंड वेव टेक्नोलॉजी से लैस है जो बिना किसी केमिकल इफ़ेक्ट के मच्छरों को आपसे दूर रखता है। LG के इस फोन का नाम है K7i।
LG K7i के फीचर्स हैं जानदार
LG का यह स्मार्टफोन 5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। और इस का वजन है सिर्फ138 ग्राम। 4G Volte टेक्नोलॉजी से लैस K7i में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी 26 जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। 2500mAh बैटरी वाले इस इस फोन की कीमत है 7990रुपए।