...तो सबसे पहले LG में मिलेगा एंड्रायड L
2014 की पहली कंपनी
कंपनी के मुताबिक, LG G3 स्मार्टफोन ने पोलैंड में अपने यूजर्स के लिये एंड्रायड L को अपग्रेड करने की बात कही है. इसके अलावा कंपनी आने वाले समय में अन्य देशों में भी इसे लागू कर सकती है. कंपनी के इस फैसले के बाद 2014 में LG सबसे पहले एंड्रायड को अपग्रेड करने वाली पहली कंपनी बन जायेगी. हालांकि अभी सिर्फ G3 स्मार्टफोन में ही एंड्रायड का नया वर्जन अपग्रेड किया है, लेकिन कंपनी जल्द ही दूसरे स्मार्टफोन में भी एंड्रायड L को अपग्रेड कर सकती है.
यूजर इंटरफेस में होगा बदलाव
LG इलेक्ट्रानिक्स मोबाइल के प्रेसीडेंट और सीईओ डॉ. जोंग पार्क ने कहा, 'LG कंपनी अपने कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा ध्यान रखती है. हम अपने यूजर्स को एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन का एक्सपीरियंस देना चाहते हैं. इसके लिये हम अपने G3 स्मार्टफोन में एंड्रायड L को लेकर आये हैं. नये एंड्रायड के अपग्रेड होते ही G3 यूजर्स को नया फीचर्स और यूजर इंटरफेस मिलेगा, जोकि एक अलग एक्सपीरियंस होगा.'
Nexus 9 में भी मिलेगा एंड्रायड L
गूगल ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Nexus 9 को मार्केट में बिक्री के लिये उपलब्ध करा दिया है. इसे आप कुछ रिटेलर्स के माध्सम से पर्चेज कर सकते हैं. हालांकि यह Nexus 9 टैबलेट आपको लगभग 24,000 के करीब मिलेगा. इस टैबलेट की सबेस बड़ी खासियत इसका एंड्रायड सिस्टम है, क्योंकि कंपनी इसमें एंड्रायड L का ओएस देगी.