गूगल ने पिछले साल अपने मॉड्यूलर फोन यानी कि जोड़-तोड़ वाले फोन की डिजाइन तैयार कर ली थी। हालांकि इसके मार्केट में आने के लिए अभी समय है। वहीं अब एलजी ने भी इस नई टेक्‍नोलॉजी में कदम रखते हुए मॉड्यूलर फोन बनाने की शुरुआत कर दी है।

एलजी का G5 है खास
MWC 2016 में एलजी ने अपने जी5 स्मार्टफोन को पेश करके सभी को सरप्राइज कर दिया। अभी तक जहां गूगल अपने Project Ara modular phone के साथ चर्चा में था। वहीं अब एलजी भी कंप्टीशन देने आ रहा है। एलजी के जी5 हैंडसेट में बैटरी का हिस्सा अलग से लगाया जा सकता है। ऐसे में एलजी का मॉड्यूलर फोन के दुनिया में यह पहला कदम है।

मनचाहे लीजिए फीचर्स

गूगल ने अपने मॉड्यूलर फोन की टेस्टिंग का समय बढ़ा दिया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग में और अधिक विलंब होगा। गूगल के Project Ara की खासियत है कि आप इसमें प्रोसेसर, मेमोरी, कैमरा, 3जी चिप और भी कई कंपोनेंट्स को अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं। यहां तक कि फोन की स्क्रीन खराब होने पर आपको फोन नहीं बदलना होगा। नई स्क्रीन को पुरानी के स्थान पर लगाइए और फोन इस्तेमाल करिए। ऐसी उम्मीद है कि यह फोन 2016 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के निर्माण में कई और डिजिटल कंपनियां भी सहयोग दे रही हैं, जो अलग-अलग कंपैटिबल कंपोनेंट बनाने में जुटी हुई हैं। इस साल के शुरुआत में गूगल ने आरा प्रोजेक्ट के तहत स्पाइरल2 नाम से एक प्रोटोटाइप फोन को पेश किया था। माना जा रहा है कि जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी होगी, कंपनी इसे बाजार में पेश कर देगी।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari