साउथ कोरियन कंपनी एलजी इंडियन मार्केट में अपना शेयर बढ़ने के लिए हर पॉसिबल कोशिश कर रही है. एलजी ने रीसेंट्ली एलजी प्रोलाइट लॉन्च किया जिसका प्राइस है Rs 22990 और इसमें मिल रहा है 5.5इंच का डिस्प्ले. ये फैबलेट की कैटेगरी में आता है.


ये एक अफोर्डेबल एंड्रोइड फोन है और खास तौर से उन लोगों के लिए बेस्ट है जो पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं और डिजाइन, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से भी कॉम्प्रोमाइज भी नहीं करना चाहते हैं. इस फोन को ऑनलाइन कम दामों पर खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन खरीदने पर आपको ये फोन Rs 20,000 का मिलेगा. इसे दूसरे फोन्स(सोनी एक्सपीरिया सी, सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड) से कंपेयर करने पर पाया गाया कि ये इन फोन्स के कंपैरिजन में इनसे ऊपर नहीं बैठता, बल्कि सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड जी प्रोलाइट से काफी बेहतर है. एलजी जी प्रोलाइट में काफी सारे रिडक्शंस करके इसे अंडर पावर्ड हैंडसेट बना दिया गया है.
एलजी जी प्रोलाइट की बात करें तो ये बैटरी और कैमरे के मामले में इन दोनों फोन्स के ऊपर जाता है. इसके अलावा इस फोन के बाकि के फीचर्स कुछ खास नहीं हैं जो लोगों को अट्रैक्ट करे सकें. इस फोन में मिल रहा है540x960 पिक्सल्स रिजॉलूशन वाला 5.5 इंच का क्यू-एचडी डिस्प्ले जिसे इस प्राइस पर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो पैनल साइज के हिसाब से रिजॉल्यूशन काफी लो है. इसके अलावा इसमें एनएफसी(NFC) या ग्लोनैस(GLONASS) भी नहीं है. इसका आउटडेटेड प्रोसेसर और एम्बियंट लाइट सेंसर का ना होना भी इस फोन के ड्रॉबैक हैं.इस फोन में माइक्रोयूएसबी पोर्ट और डुअल स्पीकर्स के साथ माइक्रोफोन फोन के नीचे दिए गए हैं. ये एक ऐसा फीचर है जो इस फोन के प्रीडेसेसर यानि इससे पहले आए एलजी के फोन में देखने को नहीं मिला है.

Posted By: Surabhi Yadav