एलजी ने उतारा मूवीज वाला फैबलेट
इंडिया में ऑफिशियल लांच
एलजी ने अपने नए फैबलेट को इंडिया में ऑफिशियली लांच कर दिया है. कंपनी ने इस फैबलेट की कीमत 51500 रुपये रखी है. हालांकि यह फैबलेट एक इंडियन ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नेपडील पर डिस्काउंटेड प्राइस 49348 रुपये में अवेलेबल है.
3 जीबी रैम से लैस
यह फैबलेट 16 और 32 जीबी के दो वर्जंस में अवेलेबल है. इस फैबलेट के व्हाइट कलर वाले मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर परचेज किया जा सकता है. साइट इस फैबलेट को ऑर्डर के सिंगल बिजनेस डे में अवेलेबल कराने का दावा कर रही है.
मूवीज वाला फैबलेट
इस फैबलेट में 2.26Ghz क्लॉक स्पीड का स्नेपड्रेगन 800 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की डीडीआर 3 रैम लगी है. इसकी स्क्रीन 5.9 इंच की है जो फुल एचडी स्क्रीन देती है. फैबलेट यूजर्स टेम्पल रन ओजेड और सबबे सर्फर जैसे हाईएंड ग्राफिकल गेम भी खेल सकते हैं. इसके साथ ही इस फैबलेट पर मूवीज भी देखी जा सकतीं हैं.
कैमरे से क्लिक करें सेल्फी
इस फैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे यूजर्स आसानी से एचडी क्वालिटी की सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. फैबलेट का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो लेंडस्केप और पोर्टेट पिक्चर्स क्लिक करने के लिए परफेक्ट है. फैबलेट के बैक पैनल में एलईडी फ्लेश लगा है.