एलजी जी फ्लेक्स इंडिया में कंपनी की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
एलजी जी फ्लेक्स कर्व्ड स्मार्टफोन है. एलजी जी फ्लेक्स के पीछे एक 'सेल्फ-हीलिंग' कोटिंग की गई है, जो फोन पर लगने वाले स्क्रैच मिनटों में खुद ही ठीक कर देंगे. एलजी जी फ्लेक्स में मिल रह है 1280x720 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन वाला 6 इंच का एचडी डिस्प्ले. इसमें 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, 450 मेगाहर्ट्ज एड्रिनो 330 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम. ये फोन ऐंड्रॉइड 4.2.2 जेली बीन पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो इसमें है 13 मेगापिक्सल कैमरा 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा. इस फोन की बैटरी 3,500एमएच की है. एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी2 की तरह इसमें पावर और वॉल्यूम बैक साइड पर हैं.इसमें 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. इस 177 ग्राम वेट के इस फोन की डाइमेंशंस हैं (लेंथ, ब्रेथ और थिकनेस) 160.5 x 81.6 x 7.9 - 8.7 मिलीमीटर है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं 4जी एलटीई-ए, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 3.0, एनएफसी और वाई-फाई के ऑप्शंस. ये टाइटन सिल्वर कलर में अवेलेबल है.