दुनिया का पहला USB Type-C स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत?
क्या है USB Type-C
आमतौर पर सभी स्मार्टफोन यूएसबी सपोर्टेबल होते हैं. लेकिन इस चाइनीज कंपनी ने पहली बार USB Type-C स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. वैसे तो लगभग समान ही है, लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है जोइसकी खासियत है. यह रिवर्सेबल साकेट की तरह वर्क करता है, यानी कि आप अपने फोन के यूएसबी पोर्ट में चार्जर को उल्टा लगाएं या सीधा, यह दोनों को सपोर्ट करेगा. अभी तक चार्जर को उल्टी तरफ से लगाने पर यह पोर्ट के अंदर नहीं जाता था. लेकिन इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं है.
LeTV One Max
कंपनी ने अपने इस नये फैबलेट One Max में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 5.0 ओएस मिलेगा. वहीं इस हैंडसेट में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही One Max में आपको 4जीबी की रैम मिलेगी. वहीं इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमारी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसमें आपको 21एमपी का रियर और 4अल्ट्रा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. यह 3400mAH की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा. इसकी कीमत अभी तय नहीं है.
LeTV One Pro
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन One Pro में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 5.0 ओएस मिलेगा. वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही One Pro में आपको 4जीबी की रैम मिलेगी. वहीं इसमें 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमारी ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको 13एमपी का रियर और अल्ट्रा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. यह 3000mAH की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 32जीबी वाले की कीमत 25,000 और 64जीबी स्मार्टफोन की 27,000 है.
LeTV One
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन One में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 5.0 ओएस मिलेगा. वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही One में आपको 3जीबी की रैम मिलेगी. वहीं इसमें 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमारी ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको 13एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. यह 3000mAH की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 16जीबी की कीमत 15,000, 32जीबी की कीमत 16,000 और 64जीबी की 18,000 रुपये कीमत है.
Hindi News from Technology News Desk