जल्दी ही हॉलीवुड की कामयाब फ्रेंचाइजी एक्स मैन जो इसी नाम के कॉमिक्स पर बनी है रिलीज होने जा रही है। क्या आप जानते हैं कि एक्समैन सीरीज की कॉमिक्स में पहली बार गे वेडिंग के बारे में दिखाया गया था। आप सब जानते हैं कि कैसे प्रोफेसर चार्ल्स जेवियर ने म्यूटेंटस को इकठ्ठा करके एक्स मैन की टीम बनाई। पर अगर आपने ये कॉमिक्स नहीं पढ़ी हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो सिर्फ कामिक्स ही बता सकती हैं।
By: Molly Seth
Updated Date: Sat, 14 May 2016 02:47 PM (IST)
क्या आप जानते हैं की टीएज जीन ग्रे प्रोफेसर चार्ल्स जेवियर का प्यार है।
दरसल रसल क्रो को वुल्वरीन के फेमस करेक्टर के लिए चुना गया था पर उन्होंने अपनी जगह अभिनेता हृयू जैकमैन को ये करेक्टर करने को कहा और देखिए वो उनकी पहचान बन गया।
स्टेन ली ने म्यूटेंट की टीम को नाम दिया था मैरी म्यूटेंट पर मार्वल ने उसे बदल कर एक्समैन कर दिया।
स्ट्राम की शादी ब्लैक पैंथर से हुई है।
कॉमिक्स में एक पात्र डार्क क्लॉ भी है जो वुलवरीन और बैटमैन का मिश्रण है।
मार्वल कॉमिक्स में बीस्ट एवेजंर्स का पूर्णकालिक सदस्य है।
अगर आप समझते हैं कि जस्टिस लीग और एवेंजर्स में कोई एक सबेस बिकने वाली कॉमिक्स है तो आप गलत हैं। X_Men #1 मार्वल का ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग कॉमिक्स है।
समाज द्वारा उपेक्षित म्यूटेंटस की टीम है एक्समैन, और वे ऐसे लोगों के सर्मथन में हमेशा खड़े होते हैं।
एक्समैन में एक सुपर हीरो था बैजर जो बाद में वुलवरीन बना।
क्या आप जानते हैं कि एक बार एक्स मैन और एवेंजर्स के बीच जंग हुई और विजेता रहे एक्समैन।Hollywood News
inextlive from
Hollywood News Desk
Posted By: Molly Seth