Sports News: अब फुटबॉल वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा मेसी का जादू। अपने ट्विटर हैंडल पर की रिटायरमेंट की घोषणा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sports News: अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी नेक्स्ट वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे। मेसी ने ट्यूजडे को एक के बाद अपने ट्विटर थ्रेड पर इस बात की पुष्टि की है। मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट वर्ल्ड कप में खेलने का उनका इरादा नहीं है। 2022 में हुआ टूर्नामेंट उनका आखिरी था। मेसी को पिछली बार कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर भी चुना गया था। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया था। मेसी ने पिछले साल पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2014 के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। इस बार अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब पर कब्जा किया।

स्केलोनी को बताया स्पेशल
मेसी ने अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्केलोनी को स्पेशल कोच करार दिया। मेसी ने कहा कि मुझे लगता है हर कोच अलग होता है और सबकी अपनी स्टाइल होती है। पर हमारे लिए स्केलोनी स्पेशल शख्स है। अच्छे रिजल्ट से इतर हम हमेशा अचीव करते हैं। टीम के साथ उनका कम्युनिकेशन भी काबिले तारीफ है। बताते चलें कि स्केलोनी ने मेसी के बारे में काफी पहले कहा था कि हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हैैं। अगर वह नहीं खेलेंगे तो हम विकल्प की तलाश करेंगे।

नेक्स्ट जेनरेशन को दी सलाह
उन्होंने नेक्स्ट जनरेशन को एडवाइस देते हुए कहा कि आपका करियर बहुत तेजी से बीतता है। मैं कोई टीचर तो नहीं हूं, पर मैं कहना चाहता हूं कि जब तक आपका करियर है, उसे खूब एंजॉय कीजिए। क्योंकि फुटबॉल करियर खत्म होने के बाद आपको कोई दूसरा करियर नहीं मिलने वाला।

मेसी के बाद एमबापे भी छोड़ेंगे पीएसजी का साथ
उधर, खबर है कि लियोनल मेसी के बाद कायलियन एमबापे भी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का साथ छोड़ेंगे। एमबापे ने पीएसजी को सूचित किया है कि वह अगले वर्ष अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद इसे आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसके साथ ही ब्राजील स्टार स्ट्राइकर नेमार के भी पीएसजी में बने रहने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 2017 में पीएसजी में शामिल होने वाले 24 वर्षीय फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर एमबापे ने पीएसजी के साथ 2022 में दो साल का नया अनुबंध किया था, जो जून 2024 में समाप्त होगा।

Posted By: Abhishek Mishra