Lenovo Yoga Tablet 2 review : क्वॉलिटी में पास लेकिन बेसिक्स में हुआ फेल
बिल्ड एंड डिजाइन
लेनेवो के इस Yoga Tablet 2 में आपको 10 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा इसकी डिजाइन यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आयेगी. कंपनी ने इसमें किकस्टैंड दिया हुआ है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार यूज कर सकते हैं. यह टैबलेट एल्यूमिनियम और प्लॉस्टिक से बना हुआ है. इसकी खास डिजाइन की वजह से आप इसे डिफरेंट मोड में रहकर यूज कर सकते हैं. नोटपैड बनाने के लिये इसके स्टैंड को बंद कर देना पड़ता हैं, वहीं जब आपका मन मूवी देखना का हो तो किकस्टैंड को खोलकर आराम से एडजेस्ट कर सकते हैं. हालांकि यह टैबलेट मार्केट में आने वाले अन्य टैबलेट के मुकाबले थोड़ा भारी है.
फीचर्स
कंपनी का यह Yoga Tablet 2 इंटेल Atom Z3745 chipset पर रन करेगा, जिसमें की 1.8GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके अलावा यह एंड्रायड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा, इसमें 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. Yoga Tablet 2 की स्टोरेज क्षमता भी काफी दमदार हैहै. इसमें आपको 16जीबी की इन बिल्ट मेमोरी मिलेगी. हालांकि इसमें आप 64जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. इस टैबलेट में मल्टीटास्किंग फीचर्स की सुविधा है, जिसकी मदद से आप एक समय पर कई एप यूज कर सकते हैं. इसमें आपको एक आइकन दिखेगा जोकि बॉक्स डिवाइड करेगा. जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे वैसे ही यह डिफरेंट एप को एकसाथ एक्सेस करने में मदद करेगा.
कैमरा और सॉफ्टवेयर
Yoga Tablet 2 में 8एमपी का रियर कैमरा दिया हुआ है. हालांकि आप अगर वीडियो कॉलिंग करपा पसंद करते हैं तो थोड़ा निराश होना पड़ सकता है. इस टैबलेट में 1.6एमपी का ही फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. फिलहाल इसमें आपको सभी बेसिक फीचर्स जैसे, ब्राइटनेस, सैचुरेशन और कन्ट्रॉस्ट लेवल शॉट मिलेगे. अब अगर इसके सॉफ्टवेयर पर बात करें तो कंपनी ने इस टैबलेट में खुद का यूजर इंटरफेस लगाया है, जोकि काफी हद तक एप्पल आईओएस 7 से इंस्पायर्ड है. इसके अलावा आइकन का साइज थोड़ा सा बड़ा मिलेगा. Yoga Tablet 2 में आपको 6400mAH की बैटरी मिलेगी, जोकि डिवाइस को मार्केट में आ रहे अन्य डिवाइस से अलग बनाती है.
Courtesy : Tech2