लेनेवो ने अपना हाई-रेंज स्‍मार्टफोन Vibe X3 भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 19999 रुपये रखी गई है जोकि ई-कामर्स वेबसाइट पर 27 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

5.5 इंच की है डिस्प्ले
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Vibe X3 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको Hexa-Core Snapdragon 808 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। जबकि 128जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी।
21 एमपी का रियर कैमरा
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Vibe X3 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 21एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Vibe X3 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबरदस्त है। इसमें आपको 3600mAH की बैटरी मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन :-

Model

Lenovo Vibe X3

Sim

Dual-SIM

Display

5.5-inch (1080 x 1920 pixels) IPS display

Memory

RAM 3GB, ROM 32GB, External Card – 128

Connectivity

GPRS, EDGE,  4G, 3G,Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 8, Rear – 21MP with Flash

OS

Android 5.1 OS

CPU

Hexa-Core Snapdragon 808

GPU

Adreno 418

Battery

3600mAh

Price

Rs. 19,999

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari