लेनोवो वाइब एक्स और जेड में किटकैट अवेलेबल़
ईजी है किटकैट अपडेट प्रोसेसलेनोवो ने अपने स्मार्टफोन वाइब एक्स और वाइब जेड के लिए एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन किटकैट अवेलेबल करा दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लांचिंग के टाइम पर इस फोन को एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन से अपडेट किया था. फोन हैं टेक्नीकली स्ट्रॉंगलेनोवो वाइब एक्स में मीडियाटेक 1.5Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर है. इस फोन में 2 जीबी रैम अवेलेबल है इसलिए यह फोन में एंड्रॉयड किटकैट ईजिली प्रोसेसिंग दे पाएगा. इसके अलावा लेनोवो वाइब जेड में एंड्रॉयड 4.3 से लोडेड था. इस फोन में 2.2Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर है. इस टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन के साथ यह दोनों फोन किटकैट के साथ फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड दे पाएंगे. क्या होंगे नए फीचर्स
एंड्रॉयड किटकैट अपडेट के बाद फोन में कुछ नए फीचर्स आ जाएंगे. फोन के आईकॉंस में थोड़ा चेंज आएगा. इसके अलावा आप गूगल लांचर, स्पेशल कैमरा एप्लीकेशन और नई यूआई यूज कर पाएंगे. Hindi news from Technology news desk, inextlive