स्‍मार्टफोन की दुनिया में मशहूर हो चुकी कंपनी लेनेवो इंडिया अब एक धमाकेदार पेशकश करने की तैयारी कर रही है। अब लेनेवो इंडिया में अपने वाइब शॉट स्मार्टफोन की डिजिटल लॉन्‍िचंग 22 सितंबर को करेगी। ऐसे में फिलहाल इस लेनेवो वाइब शॉट की कीमत 349 डॉलर करीब 23000 रुपये बताई जा रही है। यह स्‍मार्टफोन बेहतर फोटोग्राफी के लिए उपयोगी साबित होगा।

शॉट की कीमत 349 डॉलर
लेनेवो अब एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन के बार में कुछ खास पेशकश करने जा रहा है। लेनेवो वाइब शॉट स्मार्टफोन की डिजिटल लॉन्िचंग करने जा रही है। कंपनी ने इसके पहले स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लेनेवो A7000 के साथ लॉन्च किया था। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरे साथ यह स्मार्टफोन देखने में बहुत हद तक सोनी के स्लिम कैमरे से मैच करता है। वहीं लेनेवो वाइब शॉट की कीमत 349 डॉलर रखी गई है। ऐसे में भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 23,000 रुपये होने के आसार है। लेनोवो का कहना है कि इस वाइब शॉट डुअल सिम स्मार्टफोन में कैमरे की क्वालिटी मार्केट के दूसरे स्मार्टफोन से काफी अच्छी है। सबसे खास बात तो यह है कि लेनोवो वाइब शॉट में ऑलवेज ऑन कैमरे का उपयोग किया गया है। जिसमें ऑफ स्क्रीन में भी तस्वीर ली जा सकती है।

6 पीस वाले मॉड्यूलर लेंस

लेनेवो वाइब शॉट की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा 6 पीस वाले मॉड्यूलर लेंस, बीएसआई सेंसर और ट्राई-कलर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। लेनेवो वाइब शॉट डुअल सिम स्मार्टफोन में  5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिससे इसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इसमें प्रोसेसर 1.7 GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 3 जीबी का रैम भी दी गई है। इसका वज़न लगभग 145 ग्राम है। इसके अलावा इसकी इनबिल्ट स्टोरेज काफी है। वाइब शॉट में इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी तक दी गई है। यह स्मार्टफोन 4G एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करेगा। इसमें करीब 2900 एमएच की बैटरी दी गई।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lenovo Vibe Shot

Sim

Dual sim

Display

5.5 inches

Memory

32 Gb

Connectivity

4G, LTE,Bluetooth,GPS,

Camera

16 MP rear camera

OS


CPU

1.7 GHZ

GPU

Battery

2900 mAh battery

Price


Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra