लेनेवो ने 15,999 रुपये में उतारा दो फ्रंट कैमरे वाला Vibe S1 स्मार्टफोन
डुअल सेल्फी कैमरे का उपयोग
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो 23 नवंबर को दिल्ली में अपना शानदार स्मार्टफोन वाइब S1 लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में सबसे खास बात यहै कि लेनोवो इस फोन में पहली बार डुअल सेल्फी कैमरे का उपयोग किया है। कंपनी का दावा है कि उसका यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अपनी एक अलग जगह बनाएगा। यह स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। इसका एक सेल्फी कैमरा 8MP का है जबकि दूसरा 2MP का है। जिसमें एक कैमरा फोटो डिटेल पर काम करेगा और दूसरे कैमरे का काम इमेज को री-फोकस करना है। हालांकि कंपनी इसका रियर कैमरा भी काफी जबर्दस्त दिया है। इसके साथ ही मेन कैमरा 13MP का है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन हाई क्वालिटी सेल्फी के लिए डिजाइन किया गया है।
स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 3
वाइब S1 को लेनोवो ने काफी शानदार डिजाइन में तैयार किया है। इसकी बॉडी एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी है। इसके फ्रंट और बैक देनो में ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं पीछे का कर्व पैनल देखने में काफी स्लीक लगता है। इसमें 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1929x1080 पिक्सल दिया गया है। सबसे खास बात तो यह इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। जो इसकी सुरक्षा करेगा। इसमें मीडियाटेक एमटी6752 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 3GB रैम दी गई है। इतना ही नहीं फोन की इंटरनल मेमोरी 32G है जिसे 128GB तक मेमोरी तक बढ़ाया जा सकता है।