लेनोवो इंडिया ने नए S सीरीज का फोन लॉन्‍च किया है. इसे नाम दिया है S60 का. लेनोवो के इस S60 स्‍मार्टफोन की कीमत 12999 रुपये बताई जा रही है. यह भी बताया गया है कि ये लेनोवो S60 स्‍मार्टफोन कंपनी के ब्रांड स्‍टोर पर उपलब्‍ध होगा. इसके साथ ही सोमवार से ये फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी उपलब्‍ध्‍ा होगा.

कंपनी जल्द करेगी लॉलीपॉप में अपग्रेड
डुअल सिम वाले लेनोवो के इस सेट को लेकर बताया गया है कि ये एंड्रॉयड के 4.4 किटकैट ओएस के साथ वाईब 2.0 UI पर रन करेगा. पत्रकारों से बात करते हुए कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई कि अभी किटकैट ओएस पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को जल्द ही एंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड कर दिया जाएगा. हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसको अपग्रेड करने के लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
डिस्प्ले और प्रोसेसर पर एक नजर
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस लेनोवो S60 स्मार्टफोन पर 5 इंच का HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है. वहीं फोन को पावर देता है 64 bit 1.2GHz क्वाडकोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 MSM8916 प्रोसेसर. इसके अलावा आपको सेट पर मिलेगी 2GB की RAM और Mali 450 MP GPU. फोन पर 8GB की बिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा होगा कुछ खास
इस S60 स्पोर्ट्स पर फोटो क्लिक करने के लिए आपको मिलेगा 13 मेगापिकसल्स का रियर ऑटोफोकस कैमरा, वह भी LED फ्लैश के साथ. सेल्फी क्लिक करने के लिए आपको मिलेगा 5 मेगापिक्सल्स का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा. रियर कैमरे पर आपको मिलेगा सीन डिटेक्शन, चेहरा पहचानने की क्षमता, लाइट को कम या ज्यादा करने की सुविधा, पैनोरमा, जियो टैगिंग, बर्स्ट शॉट, स्माइल शॉट और HDR का विकल्प भी.   
कनेक्टिविटी के लिए मिलेगा ये
कनेक्टिविटी के नाम पर लेनोवो अपने इस फोन पर देगा 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो USB, और ब्लूटूथ की सुविधा. दुर्भाग्य से 4G LTE सपोर्ट की सुविधा हैंडसेट पर नहीं दी गई है. इस स्मार्टफोन पर आपको मिलेगी 2150mAh की बैट्री. कंपनी की ओर से किए गए दावे पर गौर करें तो फोन की ये बैट्री 17 घंटे का टॉकटाइम देगी. इसके अलावा 240 घंटे का स्टैंडबाई भी देगी. फोन पर कई तरह के सेंसर भी आपको मिल जाएंगे. इन सेंसर्स में accelerometer, ambient light sensor, magnetometer और proximity खास हैं.
स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर

Model

Lenovo S60

Sim

Dual SIM

Display

5.00-inch with  720x1280 pixels resolution

Memory

2GB RAM with 8 GB internal storage, expendable upto 32 GB

Connectivity

3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n,Bluetooth, Micro USB

Camera

13 MP with auto focus and 5 megapixel fixed focus front-facing camera

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

64-bit 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 MSM8916

GPU

Mali 450 MP

Battery

2150 mAh

Price

12,999 Rs.

 

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma