चाइनीज कंपनी लेनेवो ने अपना टैब S5000 इंडिया में लांच कर दिया है. लेनेवो ने इसे IFA में रिवील तो कर दिया था लेकिन इसे इंडियन मार्केट में नहीं उतारा था. इसकी कीमत 10999 रुपये है और यह ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन पर अवेलेबल है.

अफोर्डेबल प्राइस में प्रीमियम लुक
अगर आप एक ऐसा टैब जाहते हैं जोकि अफोर्डेबल हो लेकिन जिसका लुक प्रीमियम हो तो लेनेवो 5000 आपके लिए सही च्वाइस हो सकती है. इसके पिछले हिस्से पर मेटालिक फिनिशिंग है. इसके अलावा इसका वेट भी सिर्फ 246 ग्राम है. कुल मिलाकर  S5000 एक अट्रैक्टिव टैबलेट है.
डिस्प्ले, प्रोसेसर एंड ओएस
लेनेवो  S5000 का सात इंच का एचडी डीस्प्ले है.  यह 1.2GHz क्वैडकोर पावर्ड टैब है.इसके अलावा एक जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मोमोरी है. बात अगर ओएस की करें तो इसमें एक वर्जन पुराना ओएस यानी एंड्रॉइड जेली बिन इस्तेमाल किया गया है. जोकि यूजर्स को थोड़ा डिसअप्वाइइंट कर सकता है. हालांकि कंपनी के मुताबिक जल्द ही इसे एंड्रॉइड किटकैट से अपडेट किया जाएगा.

कैमरा, कनेक्टिविटी एंड बैट्री

इसमें पांच मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 1.6 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाईफाई, ब्लूटूथ और यूसबी हैं. इसके अलावा 3450mAh की लिऑन पॉलीमर बैट्री है. लेनेवो S5000 की टक्कर Iconia A1-713, फ्लिपकार्ट के डिजिफ्लिप और Pro XT 712 से होगी.

Lenovo S5000 Specifications

Display- 7 inches HD
OS- Android 4.2 Jelly Bean
Processor- 1.2GHz quad core
RAM and memory- 1GB RAM and 16GB memory
Camera- 5 MP rear camera, 1.6 MP front camera
Conectivity- Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.0, HSPA+, USB OTG
Battery- 3450mAh  Li-Ion Polymer
Price- 10,999 at amazon

Hindi News from Technology News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra