चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी लेनेवो अपनी K सीरीज का नया हैंडसेट मार्केट में उतारने जा रही है। खबरों की मानें तो कंपनी अपना अगला Lenovo K4 Note पांच जनवरी को लॉन्‍च करेगी। जानें क्‍या है इसकी खासियत...

5.5 इंच की है डिस्प्ले
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट K4 Note में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का 64-bit octa-core MediaTek MT6572 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं K4 Note में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है।

More than 99% of you preferred 3 GB RAM in the #KillerNote2016 & that's what you'll get! Get ready for the RAMpage! pic.twitter.com/CUjDyvDQpZ

— Lenovo India (@Lenovo_in) December 23, 2015


13 एमपी का रियर कैमरा
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट K4 Note को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो K4 Note में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी।
inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari