अगर आप लेनोवो के नए स्‍मार्टफोन A7000 के इंडिया में लांच होने का इंतजार कर रहे हैं तो लेनोवो ने आपका इंतजार खत्‍म कर दिया है. कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को 7 अप्रेल को लांच करना तय किया है.


7 अप्रेल को आएगा लेनोवो A7000लेनोवो के नए स्मार्टफोन 'Lenovo A7000' के भारत में लांच होने की डेट अब 7 अप्रेल तय हो गई है. इसलिए अगर आप इस फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपको बस कुछ दिनों का वेट और करना है. पिछले लेनोवो स्मार्टफोन्स की तरह यह डिवाइस भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगी. सूत्रों के अनुसार इस डिवाइस की कीमत लेनोवो A6000 से कुछ ज्यादा होगी. यह स्मार्टफोन लगभग 15000 रुपये तक अवेलेबल हो सकता है. तकनीकी रूप से कैसा है यह स्मार्टफोन
तकनीकी रूप से देखा जाए तो लेनोवो A7000 काफी अपडेटेड डिवाइस है क्योंकि यह एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप ओएस से लैस है. बेहतर टास्क प्रोसेसिंग स्पीड के लिए 1.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है जिसके साथ 2जीबी की रैम लगी है. इससे टास्क बफरिंग में मदद मिलती है. डिवाइस की मेमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस में 5.5 इंच की डिस्प्ले है. इसके साथ ही ऑटोफोकस फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी की बात की जाये तो A7000 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस डिवाइस में 2900mAH की बैटरी है. यह स्मार्टफोन Onyx Black और Pearl White कलर्स में उपलब्ध होगा.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra