भारत के एक राज्‍य में पिछले कुछ महीनों में शराबबंदी को लेकर काफी बहस हुई। मामला इतना बढ़ा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्‍य सरकार के शराबबंदी फैसले पर रोक लगा दी। लेकिन फिर भी सरकार ने नया कानून बनाकर शराब पीने और पिलाने को गैर-कानूनी ही रखा। जी हां हम बात कर रहे थे बिहार की...लेकिन क्‍या आपको पता है भारत के अलग-अलग राज्‍य में शराब पीने की उम्र भी अलग-अलग है। पढ़ें पूरी खबर....


यहां उम्र सीमा है 21 साल :
भारतीय कानून के मुताबिक 18 साल के बाद बच्चा बालिग हो जाता है। ऐसे में कई राज्य हैं जहां शराब पीने के लिए कानूनन 21 साल का होना जरूरी है। ये राज्य हैं - आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, केरल, मेघालय, मिजोरम, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और वेस्ट बंगाल।

महाराष्ट्र में अलग-अलग है एज :
महाराष्ट्र इकलौता ऐसा राज्य है जहां पीने की उम्र अलग-अलग है। यहां 18 साल बाद वाइन पी सकते हैं तो वहीं 21 साल बाद बियर और 25 की उम्र में अन्य एल्कोहोलिक पदार्थ का सेवन कर सकते हैं।

पांच राज्यों में लगा है बैन :
सरकार को शराब बिक्री पर भले ही काफी फायदा होता हो। लेकिन इसके उलट कुछ राज्य सरकारें हैं जो लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करते हुए शराब बिक्री पर रोक लगाए हैं। बिहार, गुजरात, मणिपुर, नागालैंड और लक्षदीप में शराब बिक्री पूरी तरह से गैर-कानूनी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari