LED लाइट और स्मार्टफोन की रोशनी से हो सकता है कैंसर! जानिए इस दावे का पूरा सच
LED के प्रभाव से हो सकता है प्रोस्टेट और स्तन कैंसर!
ब्रिटेन में हाल ही में हुई वैज्ञानिक रिसर्च के बाद यह दावा किया गया है कि घर, रोड या शोरूम में लगी बडी़ LED लाइटों, LED स्क्रीन वाले टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन से नीले रंग की जो रोशनी निकलती है। उसके संपर्क में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को स्तन व प्रोस्टेट कैंसर का खतरा हो सकता है। दुनिया में आजकल सबसे पॉपुलर LED तकनीक को लेकर यह दावा किया है ब्रिटेन की एक्सेटर यूनिवर्सिटी और बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के वैज्ञानिकों ने। इस रिसर्च के दौरान घरों में और सड़कों पर लगी LED रोड लाइट्स का इंसानों पर प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। जिसमें 20 साल के जवान से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक को शामिल किया गया। ये सभी लोग LED लाइटिंग के प्रभाव में पर्याप्त समय बिता रहे थे। जब इन सभी से जुड़ा मेडिकल डेटा तैयार करके उसका एनालिसिस किया गया, तो LED के प्रभाव को लेकर चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए।
ऐसी वैसी नहीं, खाइए डार्क चॉकलेट तो बढ़ेगी बीमारियों को जीतने की क्षमता! जानिए इसका राज
दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट जर्नी हो रही है शुरु, लगातार 20 घंटे हवा में रहेंगे यात्री!