लेबनान में इसराइल के लिए जासूसी के शक में पकड़े गए एक बड़े गिद्ध को संयुक्त राष्ट्र के दख़ल के बाद छोड़ दिया गया है।


इसराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।क़रीब दो मीटर लंबे पंखों वाला यह गिद्ध इसराइली सीमा से उड़कर आया था, जिसे मंगलवार को लेबनान के ग्रामीणों ने पकड़ा था।इसकी पूँछ से एक ट्रैकिंग उपकरण लगा था जिसकी वजह से लोगों ने इसे जासूस समझा।लेबनानी मीडिया के मुताबिक़ गांव वालों ने इस गिद्ध को तब छोड़ा जब यह साफ़ हो गया कि यह जासूसी मिशन पर नहीं था। गिद्ध को लगी मामूली चोटों का भी इलाज चल रहा है।हालांकि यह किसी गिद्ध को इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद का एजेंट होने के शक में पकड़े जाने का पहला मामला नहीं है।2011 में सऊदी अरब ने तेल अवीव विश्वविद्यालय का उपकरण लगे एक गिद्ध को हयाल इलाक़े में पकड़ा था।सऊदी अधिकारियों ने इसे जासूसी का हिस्सा बताया था जबकि इसराइली अधिकारियों ने इससे इनकार किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh