Lebanon: हिज्बुल्लाह के गढ़ में हो रहे सीरियल ब्लास्ट, धमाकों से कांप उठा लेबनान, दहशत में लोग
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Lebanon: हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो दिनों से लेबनान में इजरायल ने तबाही मचा रखी है। जिसकी वजह से वहां दहशत का माहौल है। लेबनान में अब तो पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, फिंगरप्रिंट डिवाइसों और रेडियो में ब्लास्ट हो रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में हो रहे ब्लास्टों ने लोगों को इतना डरा दिया कि अब वो इनका यूज करने से भी कतरा रहे हैं। दरअसल इजरायली सेना और मोसाद को चकमा देने के लिए लेबनान का चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह मोबाइल फोन और इंटरनेट कॉलिंग का यूज नहीं कर रहा था। इसके साथ ही हिज्बुल्लाह के चीफ नसरुल्लाह ने अपने लड़ाकों को मोबाइल यूज ना करने का ऑर्डर दिया है। जिसकी वजह से लड़ाके वॉकी-टॉकी का यूज कर रहे थे। लेकिन जब से इनमें ब्लास्ट होने शुरू हुए हैं तब से हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
दो दिनों से हो रहे लगातार धमाके
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान में पिछले दो दिनों से हो रहे धमाकों की वजह से हिज्बुल्लाह का समर्थन करने वाले पेजर और वॉकी-टॉकी का यूज करने से बचते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लोग अपने घरों में भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों का यूज करने से डर रहे हैं। यहां तक लोगों ने अपने घरों और इमारतों से सोलर पैनल भी हटा दिए हैं।हिज्बुल्लाह के लड़ाके इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को टेस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही इन डिवाइसों से होने वाले खतरों से अलर्ट रहने के लिए इनकी सिलसिलेवार ढंग से टेस्टिंग हो रही है। इसी बीच सीआईए के पूर्व अधिकारी रॉबर्ट बेयर ने बताया कि लेबनान में हो रहे लगातार ब्लास्टों से पता चलता है कि इजरायल एक तरह से हिज्बुल्लाह की सप्लाई चेन से छेड़छाड़ कर सकता है और ऐसा करना किसी के लिए आसान नहीं है।
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच बीते 11 महीनों से जंग जैसे हालात हैं। पिछले साल 7 अक्टूबर के बाद से हिज्बुल्लाह लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। यही वजह है कि इजरायल लेबनान को निशाना बना रहा है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का कहना है कि इजरायल इस युध्द के नए दौर के मुहाने पर खड़ा है और हमें इसे स्वीकार करना होगा।
कब और कहां हुए ब्लास्ट
मंगलवार को लगभग एक घंटे तक लेबनान और सीरिया के आसपास के इलाकों में पेजर्स में धमाके होते रहे। लेबनान की राजधानी बेरूत और दक्षिणी लेबनान के जिन इलाकों में सीरियल ब्लास्ट हुए, उन्हें हिज्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है। आपको बता दें कि जिन पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट हुए उनका यूज हिज्बुल्लाह के ल़ड़ाके कम्यूनिकेशन के लिए करते हैं। पेजर्स की खासियत है कि इनकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकती है।