दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आई लर्न फेसबुक पेज पर ले सकेंगे लाइव क्लास और हर रोज सीख सकेंगे कुछ नया और मजेदार।


Kanpur: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आई लर्न प्लेटफॉर्म पर डिफरेंट एक्टिविटीज और स्किल की लाइव क्लास के लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। थर्सडे को लोगों ने जहां दिन की शुरुआत जुंबा के साथ की, वहीं छवि अग्रवाल ने आर्ट एंड क्राफ्ट सेशन में लोगों ने न्यूज पेपर से डिफरेंट फ्लावर्स बनाने सिखाए. कुकिंग में खुशबू ने केक बनाया सिखाया तो हिमानी खनेजा ने रेगुलर मेकअप के टिप्स दिए. फॉरेन लैंग्वेज के सेशन में दिलीप शुक्ला ने फ्रेंस लैंग्वेज की अपनी पहली क्लास ली। फ्रेंच सीखने के लिए आप ट्यूशडे, थर्स डे और सैटरडे को शाम सात बजे लाइव आ सकते हैं।

क्या है आई लर्न

आई लर्न एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से विभिन्न एक्टिविटी की ट्रेनिंग ऑनलाइन एवं लाइव क्लास के जरिए मिल सकेगी। आप इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खाली समय में बहुत कुछ सीख सकते हैं, जिनको सीखने की आपकी लंबे समय से इच्छा होगी। हर दिन निश्चित टाइम स्लॉट में डिफरेंट फील्ड के एक्सपर्ट आई लर्न के फेसबुक पेज के जरिए आपके सामने लाइव होंगे और आपको सिखाएंगे डिफरेंट चीजें। आप उनसे न सिर्फ सीख सकते हैं, बल्कि इंटरेक्ट भी हो सकते हैं।

क्या करना होगा आपको

आपको जो सब्जेक्ट सीखने का मन है, बस उसकी टाइम स्लॉट के समय आई लर्न के फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/DJinext.iLearn) पर आना होगा। इसके साथ ही एक्सपर्ट के साथ आपकी क्लास शुरू हो जाएगी। फेसबुक लाइव पर आप अपने सवालों को भी पूछ सकते हैं। आपको ट्रेनिंग देने के सा थ ही आपके सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।

आज की क्लास

जुंबा क्लासेस

मिस्टर डीजेक मोलशो

समय सुबह 8:30 पर

कुकिंग, किड्स स्पेशल

मिस खुशबू वैश

शाम 5:30 पर

मेकओवर

हिमानी

शाम 6:30 पर

डांस

रिया सूद

शाम 7 बजे

newsroom@inext.co.in:

Posted By: Chandramohan Mishra