Leap Day 2020: गूगल अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा लीप ईयर, एनिमेटेडेट डूडल में लिखा 29 नंबर
कानपुर। Leap Day 2020 आज 29 फरवरी को एक लीप डे या लीप ईयर डे के रूप में जाना जा रहा है। यह हर चार साल में होता है। इस बार लीप डे आज शनिवार को पड़ रहा है। ऐसे में आज इस स्पेशल ऑकेजन पर दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने बेहद खूबसूरत ढंग से डूडल बनाकर सेलिब्रेट किया है। लीप डे के मौके पर गूगल ने अपने डूडल में 28, 29 और 1 नंबर को दिखाया है। इसमें गूगल के नाम के बीच 29 नंबर नजर आ रहा है।
4 साल के बाद फरवरी में 28 नहीं बल्कि 29 दिन होतेलीप डे के कारण साल 366 दिनों का हो जाता है। यह तारीख उस साल में आती है जो 4 से विभाज्य हैं। 4 साल के बाद फरवरी में 28 नहीं बल्कि 29 दिन होते है, जिसे लीप ईयर कहते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पृथ्वी सूर्य की एक परिक्रमा 365 दिन और 6 घंटे में पूरी करती है। इस तरह हर 4 वर्ष में एक दिन बढ़ जाता है। लीप डे 2020 की तारीख से पहले 2016 में था और अगले साल 2024 में होगा।
2016 में भी स्पेशल डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट कियागूगल ने लीप डे 2016 में भी स्पेशल डूडल बनाकर इसे सेलिब्रेट किया था। 4 सालों में अगर एक बार लीप ईयर नहीं मनाया गया तो हर साल सौर मंडल के समय चक्र से दुनिया 6 घंटे आगे निकल जाएगी। ऐसा होने पर वैज्ञानिकों के लिए काफी परेशानी हो जाएगी। वैज्ञानिक मौसम और सौर मंडल में होने वाले परिवर्तनों का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे और इससे जनजीवन प्रभावित होगा।
एजेंसी इनपुट सहित