भारतीय टेनिस खलाड़ी लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का युगल खिताब जीत लिया है.


फ़ाइनल मुक़ाबले में चौथी वरीयता प्राप्त पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने प्रतियोगिता में दूसरे नंबर की युगल जोड़ी ऐलेक्ज़ांडर पेया और ब्रूनो सोआरेस को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी.रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में पहले सेट में ही डबल्स के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार ने दो बार सर्विस ब्रेक के साथ 5-0 की बढ़त ले ली और एक गेम गंवाने के बाद सेट 6-1 से जीत लिया.पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने दूसरे सेट में भी अच्छी शुरूआत करते हुए पहले गेम में ही सर्विस ब्रेक कर 3-1 से बढ़त बनाई.दूसरे सेट में अलेक्ज़ेंडर पेया को चोट लगने के कारण थोड़ी देर तक कोर्ट पर ही चिकित्सा दी गई.डबल फ़ॉल्ट्स


जब खेल फिर शुरू हुआ तो पेया ने ही सर्विस जारी ऱखी और गेम जीता लेकिन पेस और स्टेपानेक 3-2 से बढ़त लिए हुए थे. फिर पेस ने सर्विस होल्ड की और स्कोर 4-2 कर लिया.इस मौके पर मैच का रूख साफ़ तौर पर पेस और स्टेपानेक के हक में जाता दिख रहा था. यूएस ओपन जीतने के लिए मेरे दोस्त लिएंडर पेस को बधाई"-मार्टिना नवरातिलोवा

जहां पेस और स्टेपानेक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं ब्रूनो सोआरेस ने अपनी सर्विस के दौरान सात डबल फ़ॉल्ट्स किए.करीब एक घंटा 10 मिनट चले मैच में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने 6-3 से दूसरा सेट जीत कर मैंच अपने नाम किया.अपने करियर का 20वां यूएस ओपन खेलते हुए पेस ने धुंआधार सर्विस के साथ साथ ओवरबेड और नेट्स पर भी अच्छे शॉट्स लगाए.बधाईमिक्सड डबल्स में लिएंडर पेस की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना नवरातिलोवा ने ट्विटर पर लिएंडर पेस को बधाई दी है.नवरातिलोवा ने लिखा है, "यूएस ओपन जीतने के लिए मेरे दोस्त लिएंडर पेस को बधाई."वहीं स्टेडियम में मौजूद कई भारतीय दर्शकों ने अपनी खुशी का इज़हार किया.एक दर्शक ने कहा, “हम बहुत ही खुश हैं पेस की जीत पर. पेस को देखकर ऐसा लगता है कि यह टेनिस के सचिन तेंदुलकर हैं. और हम सब इनके लिए दुआ कर रहे थे. पेस हमारे देश का गौरव हैं.”एक अन्य दर्शक ने कहा, “यहां अमरीका में हमारे भारत का कोई खिलाड़ी जीता है हमें तो बहुत गर्व हो रहा है. हम तो भारत का तिरंगा झंडा वगैरह सब लाए थे, लेकिन स्टेडियम में लाने नहीं दिया गया. हम तो पेस की शानदार जीत से बेहद खुश हैं.”

लिएंडर पेस ने यूएस ओपन में पुरूषों के डबल्स मुकाबले में तीसरी बार खिताब जीता है. इससे पहले पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था.लिएंडर पेस ने अब तक अपने करियर में आठ डबल्स और छह मिक्सड डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh