इस बार भारत के टेनिस प्रेमियों को डेविस कप टूर्नामेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। खबर है कि टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस इस बार मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि डेविस कप टूर्नामेंट के दौरान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 17 से 19 जुलाई के बीच मैच खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट क्राइस्टचर्च के विल्डिंग पार्क टेनिस सेंटर में खेला जाएगा। शुक्रवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ एआईटीए की चयन समिति ने एक बैठक में टीम का चुनाव किया।

ऐसी बनी टीम
जानकारी के अनुसार भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के विल्डिंग पार्क टेनिस सेंटर में होने वाले डेविस कप एशिया/ओसिनिया ग्रुप-1 के दूसरे दौर के मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह टीम में अब साकेत मिनेनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनके अलावा बता दें कि युकी भांबरी, सोमदेव देवबर्मन, रोहन बोपन्ना भी भारतीय टीम के अहम हिस्से के तौर पर खेलेंगे।
रिजर्व खिलाड़ी बने रामकुमार रामनाथन
वहीं इन सभी के अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रामकुमार रामनाथन को टीम में जगह दी गई है। टीम के कार्यभार की बात करें तो पूर्व खिलाड़ी आनंद अमृतराज टीम का नेतृत्व करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं, जीशान अली बतौर कोच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। टीम में बतौर फिजियो धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।
अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं है टीम में
भारत की ओर से टीम को लेकर बात करें तो लिएंडर पेस के अलावा टीम के अंदर अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जानकारी देते हुए भारतीय टीम के कोच व चयन समिति के सदस्य जीशान ने बताया कि लिएंडर पेस ने उन्हें इस संबंध में सूचित किया है कि वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। फिलहाल न खेल सकने के उन्होंने कोई कारण नहीं बताए हैं। गौरतलब है कि विश्व युगल वरीयता में पेस फिलहाल 24वें स्थान पर हैं और भारतीय टेनिस प्रेमियों को उनके मैच में न खेलने से निराशा ही हाथ लगी है।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma