मार्केट में आने वाली अगली Moto 360 स्मार्टवॉच की तस्वीरें हुयीं लीक
अलग तरह का वैरिएंट
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लेनेवो सीईओ यॉन्ग यॉन्किंग ने यह तस्वीरें जानबूझ कर नहीं पोस्ट की हैं. यह उनसे धोखे से हुयी हैं. वह इस स्मार्टवॉच के बारे में लोगों को बता रहे थे, तभी इसकी इमेज लीक हो गयी. उन्होंने कहा कि यह आज के दौर में लोगों की जरूरत को देखते हुये बनायी जा रही है. हम भविष्य में वॉच शॉप जैसा इसका फीचर स्टोर बनाने की कोशश में हैं. तस्वीरों में मोटो 360 वॉच बिल्कुल अलग तरह का वैरिएंट है. यह मार्केट की दूसरी स्मार्टवॉच से देखने में काफी अलग है. इस घड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने मौजूदा संस्करण से काफी हटकर है. वहीं दूसरी ओर इस स्मार्टवाच के लिये जितना संभव हो सकेगा इसका विशिष्ट रूप से निर्माण किया जायेगा. इसके लिये कई विकल्प मौजूद हैं.
जो दिखने में बेहद आकर्षक
मोटोरोला मोटो- 360 स्मार्टवॉच एक गूगल एंड्रायड वियर डिवाइस है. जो कि भारत में Flipkart पर उपलब्ध है. जो एंड्रायड 4.3 या इससे उच्च किसी भी वर्जन वाले डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है. सबसे खास बात यह है कि इस वॉच का डिस्प्ले गोल आकार में है जो दिखने में बेहद आकर्षक है. डिवाइस में 1.56 इंच बैकलिट डिस्प्ले, 320 X 290 पिक्सल रेजोल्यूशन, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के लिये लगा है. इस स्मार्टवॉच में 320 एमएएच बैटरी, टैक्सास इंस्ट्रूमेंट ओएमएपी3 प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा इसमें 512एमबी रैम व 4जीबी इंटरनल मेमोरी है. मोटोरोला की यह वॉच अन्य स्मार्टवॉच से कुछ अलग है क्योंकि इसमें पैडोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर व हार्ट ऐक्टिविटी जैसे ढेरों एप्स मौजूद हैं. इसके अलावा इस गैजेट में वॉइस कंट्रोल सपोर्ट व 4.0 वर्जन का ब्लूटूथ है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच का प्रयोग मेसेज भेजने, रिमाइंडर लगाने के साथ ही मौसम का हाल व मार्ग पूछने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.