गोल्डेन 2 के बाद सैमसंग लॉन्च करेगी गोल्डेन 3 स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन लीक
3GB रैम से लैसकोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही स्माटफोन के बाजार में धमाल मचाने वाली है। उसने अब अपना नया स्मार्टफोन फ्लिप डिजाइन में उतारने का प्लान किया है। उसकी इस खास पेशकश को लेकर चीनी वेबसाइट टीना ने खुलासा किया है। इसकी पिक्चर लीक हुई है। चीनी वेबसाइट टीना से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी अपना यह स्मार्टफोन गैलेक्सी गोल्डेन 3 नाम से पेश करेगी। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ खास देगी। सबसे खास बात तो यह है कि यह है कि यह गैलेक्सी गोल्डेन 3 स्मार्टफोन 3GB रैम से लैस होगा। वेबसाइट ने कंपनी की लीक हुई जानकारी में इसके शानदार फीचर्स बताए हैं। हालांकि कंपनी ने इसके पहले भी इसको लेकर कई बार जानकारी लीक होने का दावा किया है।5.1 लोलीपॉप
चीनी वेबसाइट टीना की ओर से बताए गए फीचर्स में सैमसंग गैलेक्सी गोल्डन 3 में 3.9-इंच की HD स्क्रीन दी गई है। जिसकी रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल होने के आसार है। इसके साथ ही कंपनी इसमें कैमरे की क्वालिटी काफी बेहतर देने की कोशिश कर रही है। वहीं इस फोन में 3GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होने के असार है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के मामले में भी यह काफी अलग होगा। वहीं बताते चलें कि इससे पहले सैमसंग ने इसी सीरीज का गोल्डेन 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन ने एक खास जगह बनाई है।
inextlive from Technology News Desk