व्हाट्सएप में आने वाला है वीडियो कॉलिंग फीचर
वीडियो इमेज हुईं लीक
जर्मन में छपे blog Macerkopf.de ने इस बात का खुलासा किया है कि, फेसबुक मालिकाना हक वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर यूजर्स को अब कॉलिंग के अलवा वीडियो कॉलिंग फीचर्स भी मिलेगा। वीडियो फीड के टॉप पर एक छोटी सी विंडो होगी जिसमें आप कॉल करने वाले की इमेज देख पाएंगे। यही नहीं इस विंडो को स्क्रीन के किसी हिस्से में भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसमें एक जगह टैप करके आप रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरों के बीच स्विच कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स को माइक्रोफोन म्यूट करने की भी सुविधा मिलेगी।
किस वर्जन पर होगा उपलब्ध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हॉट्सएप के आईओएस के 2.12.16.2 वर्जन पर यह सुविधा मिलेगी। फिलहाल यह एप स्टोर पर 2.12.12 पर उपलब्ध है। व्हॉट्सएप मल्िटपल चैट टैब भी एड कर रहा है। इन टैब्स की मदद से आप अलग-अलग चैट्स के बीच बिना बैक बटन प्रेस किए स्विच कर जाएंगे। इसके अलावा इसका रंग भी थोड़ा बदला हुआ हो सकता है। इस नए अपडेट के बाद व्हॉट्सएप भी स्काईप और फेसटाइम जैसे एप्लीकेशन की कैटेगरी में खड़ा हो जाएगा जो वीडियो कॉल फीचर उपलब्ध करवा रही हैं।