केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन इन द‍िनों चर्चा में हैं। हालांक‍ि वह क‍िसी बयान या बड़ी उपलब्‍ध‍ि को लेकर नहीं बल्‍क‍ि अपने महंगे चश्‍मे को लेकर सुर्खि‍यों में है। खास बात तो यह है क‍ि यह चश्‍मा सरकारी खर्चे से तब खरीदा गया जब राज्य नकदी की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में इसको लेकर व‍िवाद शुरू हो गया। आइए जानें इनके चश्‍मे के लेंस और फ्रेम पर क‍ितना हुआ...


नकदी के संकट को खत्म करने का ऐलानकेरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने बीते दिनों एक चश्मा खरीदा था। उनके इस चश्मे का भुगतान सरकारी खजाने से हुआ है। इस चश्मे का बिल सुनकार हर कोई हैरान है क्योंकि हाल ही में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने इस साल का बजट पेश करने के दौरान नकदी संकट का जिक्र किया था। इतना ही नहीं उसने बजट में नकदी के संकट को खत्म करने के लिए कड़े वित्तीय अनुशासनों की वकालत भी की थी। चिकित्सकों की सलाह पर खरीदा गया चश्मा
केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के चश्मे के भुगतान का मामला हाल ही में वकील डीबी बीनू की आरटीआई पर सामने आया है। आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि चश्मे का भुगतान 49,900 रुपये किया गया है। इसमें  45,000 लेंस पर और 4,900 रुपये चश्मे के फ्रेम पर खर्च हुए हैं। वहीं इस मामले में पी श्रीरामकृष्णन अध्यक्ष का कहना है कि चिकित्सकों की सलाह पर उनके लिए यह चश्मा खरीदा गया है।

हुकूमत से तौबा कर दुनिया को कहा अलविदा, जानें कौन थे चीन से लड़ने वाले ये हुकुम सिंह

Posted By: Shweta Mishra