दिवाली से पहले लावा लांच करेगा 5 स्मार्टफोन, भारत में बने डिवाइस से चीन को टक्कर की तैयारी
नई दिल्ली (आईएएनएस)। स्मार्टफोन उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बजट स्मार्टफोन उतार कर लावा देश में चीनी कंपनी के बाजार को चुनौती देना चाहती है। वर्तमान में लावा लोवर रेंज यानी 8 हजार रुपये के नीचे वाली कीमतों में स्मार्टफोन ऑफर कर रही है। लेकिन इस बार कंपनी विभिन्न कस्टमर ग्रुप को ध्यान में रखकर 6,000 रुपये, 6,000-8,000 रुपये, 8,000-10,000 रुपये और 10,000+के रेंज में स्मार्टफोन उतारेगी।चीन से भारत में शिफ्ट लावा का कारोबार
महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी के नये पोर्टफोलियो में शामिल होने वाले उत्पाद भारत में डिजाइन किए गए होंगे। पिछले एक वर्ष में कंपनी ने स्मार्टफोन डिजाइन पर ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए मंत्र 'लोकल के लिए वोकल' के तहत लावा ने मई में घोषणा की थी कि वह अपना संपूर्ण मोबाइल रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कारोबार चीन से भारत शिफ्ट करेगी। लावा अपने फोन बाजार का 33 प्रतिशत मेक्सिको, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी एशिया में निर्यात करती है।पांच वर्षों में लावा करेगी 800 करोड़ रुपये निवेश
चीन से कारोबार समेट कर भारत में आने के लिए लावा ने करीब 80 करोड़ रुपये इस साल निवेश किया है। आने वाले पांच सालों के दौरान कंपनी करीब 800 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रही है। सरकार ने पिछले महीने प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम (पीएलआई) की घोषणा की है। इसका मोबाइल फोन मैन्युफैक्चिंग कंपनियों को चीन की तुलना में भारत में लाभ मिलेगा।