मोबाइल हैंडसेट मेकर कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने टैबलेट पोर्टफोलियो को और भी ज्‍यादा मजबूत करने के लिए लॉन्‍च कर दिया है फ्लैगशिप डिवाइस Ivory M4 टैबलेट। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसकी कीमत 9299 रुपये बताई गई है जो कि इस समय सभी नेशनल रीटेल स्‍टोर्स मल्‍टी ब्रांड आउटलेट्स और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म्स पर उपलब्‍ध है।

ऐसी है जानकारी
लावा टैबलेट्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड रमन शर्मा कहते हैं कि अगले तीन महीनों में मांग के आधार पर उनकी कंपनी मल्टीपल डिवाइसेस लॉन्च करेगी। इनको 10 तरह के प्राइज़ सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब इसके आगे बात करें टैबलेट के फीचर्स की तो सामने आता है कि लावा Ivory M4 पर यूजर्स को 1280×800 रेजोल्यूशन के साथ 8 इंच का HD IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी मोटाई 7.9 mm बताई गई है।
ऐसी होगी स्टोरेज क्षमता
टैब पर DDR3 की 2 GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसी के साथ इस टैब पर आपको 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर मिलेगा। डिवाइस सिंगल सिम 3G और एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर रन करता है। इसको चलता हुआ रखने के लिए इसपर 4000mAh Li-Po बैट्री दी गई है।
कैमरे और कनेक्टिविटी पर करें गौर
इसके आगे अब बात करें कैमरे की तो इसपर यूजर्स को HD रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिकसल्स का ऑटोफोकस रियर शूटर मिलेगा। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए इसपर आपको 3.2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट शूटर मिलेगा। इसके अलावा कैमरे में आपको पैनोरमा, मैक्रो, लाइव फोटो, मोशन ट्रैक और फेस ब्यूटी सरीखे फीचर्स भी मिलेंगे। आखिर में बात करते हैं कनेक्टिविटी की तो, इसपर यूजर्स को 3G, USB, WCDMA, GSM, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलेगी।
स्पेसिफिकेशंस एक नजर में

Model

Lava Ivory M4 Tablet

Sim

Single

SIM 3G

Display

8-inch HD IPS display with 1280×800 resolution

Memory

2GB of DDR3 RAM, 16GB of internal storage

Connectivity

3G, USB, WCDMA, GSM, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB, and Bluetooth

Camera

8-megapixel autofocus rear shooter with HD recording, 3.2-megapixel front camera

OS

Android Lollipop 5.1

CPU

1.3GHz Quad Core Processor

GPU

-

Battery

4000mAh Li-Po battery

Price

9,299 Rs/-  

 

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma