लावा ने एक नया टैबलेट QPAD e704 लांच किया है. यह डिवाइस 7 इंच की स्‍क्रीन 1.2GHz क्‍वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है. कंपनी ने इस डिवाइस को 9999 रुपये में ऑनलाइन स्‍टोर्स से बेचने का डिसीजन लिया है.


स्क्रीन है हाई-डेफिनेशन इस डिवाइस में 1024x600p रेजुलेशन की 7 इंच स्क्रीन है. एचडी क्वालिटी की यह स्क्रीन अच्छा वीडियो प्लेबैक एक्सपीरियंस देती है.टैबलेट है पावरफुल

डिवाइस में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. इस टैबलेट में 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है. डिवाइस का ओएस एंड्रॉयड जेली बीन है.कैमरा होगा सेटिसफेक्टरी इस डिवाइस का प्राइमरी कैमरा 3.2 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा वीजीए है. कंपनी का दावा है डिवाइस के प्राइमरी कैमरे से अच्छी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं.बैटरी चलेगी 10 घंटे तकइस टैबलेट में 3500mAh की बैटरी है  जो 10 घंटे का चलेगी. इस डिवाइस का स्टेंडवाई टाइम 300 घंटे है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh