यूरोप में आस्ट्रिया पहला देश होगा जिसने कोविड-19 के मद्देनजर कम्प्लीट लाॅकडाउन लगा दिया है। शुक्रवार को आस्ट्रिया ने कहा कि जर्मनी ने भी गंभीर होते हालात में लाॅकडाउन की चेतावनी दी है। इससे आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आने की आशंका है।


टोक्यो (राॅयटर्स)। जर्मनी में हालात लगातार गंभीर हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां लाॅकडाउन तथा वैक्सीन लगाने के बावजूद हालात बेकाबू हो सकते हैं। जर्मनी फाइजर से बातचीत कर रही है, ताकि वह एक्सपेरिमेंटल एंटीवायरल गोलियां खरीद सके। 40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी फ्रांसिसियों को कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी।पिछले 24 घंटों के दौरान रूस में रिकाॅर्ड मौतेंडच हेल्थकेयर अधिकारियों ने कहा कि वे कैंसर तथा हार्ट के मरीजों के ऑपरेशन में देरी कर रहा है, ताकि आईसीयू में कोविड-19 के रिकाॅर्ड संक्रमण की लहर के बीच बेड खाली रह सके। पिछले 24 घंटों के दौरान रूस में रिकाॅर्ड संख्या में डेली मौतें हुई हैं। नवंबर में यहां कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सामूहिक इम्युनिटी 50.2 प्रतिशत है। पिछले सप्ताह यह 49 प्रतिशत थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh