ग्लोबल प्लेटफार्म COVAX में फिर वैक्सीन देगा भारत, Coronavirus की पांचवी लहर से जूझ रहा यूरोप
टोक्यो (राॅयटर्स)। फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि पेंशन में सुधार के लिए यह समय ठीक नहीं है। 2017 के चुनाव में यह बड़ा मुद्दा था। यूरोप में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की पांचवी लहर चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि 1 अप्रैल तक इंग्लैंड में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगनी है। फ्रांस में कोविड-19 संक्रमण के 12,476 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण का यह आंकड़ा 8 सितंबर के बाद यह सबसे ज्यादा है।ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर बढ़े
अमेरिका में वैक्सीन नियमों को लेकर विपक्ष ने बाइडेन प्रशासन के खिलाफ संघीय अदालत में कहा कि बाइडेन प्रशासन के नियोक्ताओं को कोविड-19 वैक्सीन रूल को अभी लागू नहीं करना चाहहिए। यह नियम अवैध है। मर्क एंड कंपनी इंक ने कहा है कि अमेरिका सरकार उसके तथा उसकी पार्टनर रिजबैक बायोथेराप्यूटिक्स द्वारा बनाई गई कोविड-19 की एक अरब डाॅलर की और गोलियां खरीदेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान ब्राजील में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के 10,948 नये मामले तथा कोविड-19 संक्रमण की वजह से 183 मौतों की रिपोर्ट है। इस दक्षिण अमेरिकी देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कोविड-19 के 21,897,025 मामले सामने आ चुके हैं। आधिकारिक रूप से इस देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 609,756 लोगों की मौत हो चुकी है।चीन में बड़ी संख्या में करावाए गए कोविड परीक्षणन्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड बुधवार को तीन महीने में पहली बार अपने दरवाजे खोले हैं। नोवल कोरोना वायरस महामारी का यह शहर प्रमुख केंद्र था। धीरे-धीरे अब यह खोला जा रहा है। चीन के आधिकारिक चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने मंगलवार को रिपोर्ट किया है कि चीन के दक्षिण पश्चिम शहर चेंगदू के मेगा इंटरटेनमेंट सेंटर में आने वाले लोगों की 30 हजार कोविड-19 टेस्ट करवाए गए हैं। यह दूसरा सबसे बड़ा स्थान है जहां इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 जांच कराए गए हैं। सभी जांच निगेटिव आए हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बुधवार को महामारी की मार से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए योजना का खाका तैयार करेंगे। पिछले महीने चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने मजबूत बहुमत हासिल किया है।