सिंगापुर में अचानक COVID-19 मामलों में अचानक उछाल, अमेरिका से धीरे-धीरे खत्म हो रहा Coronavirus संक्रमण
टोक्यो (राॅयटर्स)। सिंगापुर की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि वे नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण में अचानक उछाल के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। शहर में कोविड-19 के 5,324 नये मामले सामने आए हैं। काेरोना महामारी के बाद यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है, जब आईसीयू बेड पूरी तरह से भर गए थे। ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक लाॅकडाउन के बाद सार्वजनिक खर्चों में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी से आर्थिक सुधारों का वादा किया था। वे ऐसा लोगों को तेजी से बढ़ रही महंगाई से निजात दिलाने के लिए कह रहे थे। अगले वर्ष तक यहां महंगाई बढ़ कर 5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।टीका न लगवाने वाले कर्मियों पर अभी एक्शन नहीं
व्हाइट हाउस कोरोना वायरस को-आर्डिनेटर ने बुधवार को कहा कि बाइडेन प्रशासन की कोविड-19 वैक्सीनेशन की डेडलाइन पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए नियोजक अभी बाध्य नहीं होंगे। दिसंबर से नियोजकों को वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेना था। मेयर बिल डी ब्लासियो के एक आदेश के बावजूद न्यूयाॅर्क सिटी फायरफाइटर्स यूनियन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अपने सदस्यों को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है। मेयर ने कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाने वाले फायरकर्मियों को अनपेड लीव पर भेजने का आदेश दिया है।
अमेरिका में पिछले सप्ताह वर्ष में सबसे कम मामलेबुधवार को ब्राजील में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 433 लोगों की मौत की रिपोर्ट है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ब्राजील में कोरोना वायरस के 17,184 नये मामले सामने आए हैं। पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा है कि उत्तर, मध्य तथा दक्षिण अमेरिका से कोविड-19 धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। पिछले सप्ताह अमेरिकी महाद्वीपों में पिछले एक वर्ष से मौत तथा संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं।